National

दिल्ली आबाकारी नीति घोटाला : के कविता से दिल्ली ईडी ने की नौ घंटे की पूछताछ

नयी दिल्ली : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पुत्री और राज्य विधान परिषद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सदस्य के कविता ये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यहां अपने मुख्यालय पर पूर्वाह्न से शाम तक नौ घंटे तक पूछ-ताछ की ।ईडी के मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि उन्हें पुन: 16 तारीख को पूछ ताछ के लिए तलब किया है।धन शोधन के मामलों की जांच करने वाली एजेंसी ने सुश्री कविता को दिल्ली में शराब की आपूर्ति एवं वितरण के ठेके देने की नीति में कथित भ्रष्टाचार में धन के लेन-देन के आरोपों की जांच के सिलसिले में तलब किया था।वह आज नौ घंटे की पूछ-ताछ के बाद शाम आठ बजे के कुछ देर बाद ईडी के मुख्यालय से बाहर निकलीं। वह पूर्वाह्न 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित ईडी के कार्यलय पहुंची थीं।

सुश्री कविता के शनिवार पूर्वाह्न ईडी मुख्यालय में आने से पहले से ही वहां टीवी समाचार चैनलों के कैमरामैन और पत्रकारों का जमावड़ा लग गया था। मीडियाकर्मी वहां शाम को उनके जाने तक जमे रहे।वहां मौजूद बीआरएस के कुछ नेताओं ने इस कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उनका कहना था कि सरकार जांच एजेंसियों का राजनीति के लिए दुरुपयोग कर रही है।कविता ईडी के सम्मन पर दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में धन-शोधन के पहलुओं पर एजेंसी के सामने बयान देने पहुंची थी।ईडी ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नौ मार्च को लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें शुक्रवार को अदलात की अनुमति से हिरासत में ले लिया है।

श्री सिसोदिया की हिरासत के लिए पेश अर्जी में एजेंसी ने दिल्ली की विशेष आदात को बताया था कि इस मामले में गिरफ्तार हैदराबाद के एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला ने बयान दिया है कि सुश्री के कविता और तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सिसोदिया के बीच एक तरह की राजनीतिक सहमति थी।आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की नयी आबकारी नीति में आपूर्ति के ठेके देकर कुछ इकाइयों को अनुचित फायदा पहुंचाया गया जिसमें कुछ व्यक्तियों का एक समूह भी था जिसको सदर्न ग्रुप कहा जा रहा है। कथित रूप से इस ग्रुप ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को 100 करोड़ रुपए की रकम का भुगतान किया गया है।

दिल्ली सरकार के तत्कालीन मुख्य सचिव ने नयी आकारी नीति में करीब आधादर्जन गड़बड़ियों को उजागर किया था। उसके आधार पर उपराज्यपाल ने इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। सीबीआई ने प्ररंभिक मामला दर्ज कर अदालत में प्रस्तुत शुुरुआती आरोप पत्र में श्री सिसोदिया को अभियुक्तों की सूची में पहले नंबर पर रखा है।ईडी ने सीबीआई की जांच के आधार पर इसमें धन-शोधन के पक्ष की जांच शुरू की है।कहा जा रहा है कि इस सदर्न ग्रुप में सुश्री कविता के हित जुड़े हैं और इसमें आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद मागुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी , उनका पुत्र राघव तथा हैदराबाद की दवा कंपनी अरविंदो फार्मा के संस्थापक पीवी रामप्रसाद रेड्डी के पुत्र पी शरत चंद्र रेड्डी प्रमुख हैं। (वार्ता)

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: