National

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुए कोरोना संक्रमित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को श्री सिंह ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी दी।श्री सिंह ने ट्वीट किया, “मेरा टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया है। मुझे हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को ‘होम क्वारंटीन’ कर लिया है। हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, मैं उनसे गुज़ारिश करता हूँ कि वो खुद आइसोलेशन में चले जाएं और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।”उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने छह जनवरी को उत्तराखड के उत्तरकाशी में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली के समापन के मौके पर आयोजित रैली को संबोधित किया था। कोरोना होने से पहले जनता के साथ उनका वह आखिरी संपर्क था।कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों के बीच हाल में कई राजनेताओं को कोरोना हुआ है। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा इनमें शामिल हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर श्री कुमार के संक्रमित होने की जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना जांच में श्री कुमार पॉजिटिव पाए गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में है। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।गौरतलब है कि पिछले सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के दौरान छह फरियादी, अधिकारियों के लिए भोजन बनाने वाले होटल के पांच कर्मचारियों और तीन पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद बुधवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक से पूर्व सभी मंत्रियों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री समेत पांच मंत्री पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के आवासीय परिसर में काम करने वालों की भी जांच की गई थी, जिसमें 36 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: