
कसाई के मनाने से गाय नहीं मरती: निरहुआ
अखिलेश के बयान पर निरहुआ ने सोशल मीडिया में जारी किया वीडियो, बोले- आपसे बड़ा कुर्सी का लालची आदमी इस धरती पर कोई होगा ही नहीं, जो कुर्सी पर बैठने के लिए कुछ भी बोलेंगे, कुछ भी करेंगे
लखनऊ। भाजपा नेता और भोजपुरी स्टार दिनेश यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव को मैं बताना चाहूंगा कि कसाई के मनाने से गाय नहीं मरती है। अखिलेश यादव की छटपटाहट अलग है, वह किसी को समझ में आए, न आए, मैं तो अच्छी तरह से समझता हूं। आपसे बड़ा कुर्सी का लालची आदमी इस धरती पर कोई होगा ही नहीं, जो कुर्सी पर बैठने के लिए कुछ भी बोलेंगे, कुछ भी करेंगे।
यह बातें उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहीं हैं। उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है और उसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि भारत माता के सपूत ने भारत माता का गौरव पूरे दुनिया में बढ़ाया है। पूरा भारत दुआ करता है, हम सभी लोग प्रार्थना करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री को हमारी उम्र लग जाए। ऐसा सपूत सदियों में एकाध पैदा होते हैं, जो देश के लिए इस तरह का काम काम करते हों और उनके लिए आप ऐसा बोलते हैं, जिनकी इज्जत आपके पिता जी, नेता जी भी करते हैं, वह भी मानते हैं कि उनके जैसा कोई प्रधानमंत्री नहीं है। कम से कम वहीं से सीख लेते।
अखिलेश यादव छटपटाए हुए हैं और शर्मनाक बयान दे रहे: निरहुआ
उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों ने भी काशी विश्वनाथ में प्रधानमंत्री को सुना, प्रधानमंत्री जिस तरह से अपने देश के बारे में और किस तरह से अपने देश को अखंड भारत, एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए बीड़ा उठाया है और उस पर काम कर रहे हैं। आज जिन लोगों ने भी सुना और देखा होगा। सबके दिल से एक ही आवाज निकली, मोदी जी जैसा कोई नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव छटपटाए हुए हैं और शर्मनाक बयान दे रहे हैं।
सपना देखना छोड़ दीजिए, इस बयान से ही सबको पता है छटपटाहट क्यों है?: निरहुआ
निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव की छटपटाहट अलग है, वह किसी को समझ में आए, न आए, मैं तो अच्छी तरह से समझता हूं। आप क्यों छटपटाते हैं इतना?, आपसे बड़ा कुर्सी का लालची आदमी इस धरती पर कोई होगा ही नहीं, जो कुर्सी पर बैठने के लिए कुछ भी बोलेंगे, कुछ भी करेंगे। आप सपना देखना छोड़ दीजिए। आपके इस बयान की वजह से ही सबको पता चलता है कि आपकी छटपटाहट क्यों है?