HealthNational

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 62 लाख से अधिक हुए, स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 51 लाख से ज्यादा

नयी दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई। वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजातरीन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,25,763 हो गए जबकि 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 97,497 हो गई।

इन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,40,441 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.11 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 29 सितम्बर तक कुल 7,41,96,729 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 10,86,688 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,179 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 430 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा कर्नाटक के 136, पंजाब के 75, तमिलनाडु के 70, उत्तर प्रदेश के 63, पश्चिम बंगाल के 62, दिल्ली के 48, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के 39-39 और आंध्र प्रदेश के 35 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक वायरस से कुल 97,497 लोगों की मौत हुई है। इनमें सर्वाधिक 36,181 मौत महाराष्ट्र में हुयी है। इसके बाद तमिलनाडु में 9,453, कर्नाटक में 8,777, आंध्र प्रदेश में 5,780, उत्तर प्रदेश में 5,715, दिल्ली में 5,320, पश्चिम बंगाल में 4,899, गुजरात में 3,439, पंजाब में 3,359 और मध्य प्रदेश में 2,281 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है।’’

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button