HealthNational

कोरोना: 24 घंटे में 37 हजार नए मामले,ओमिक्रान जांच किट को ICMR का अनुमोदन

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम करने के कारण सक्रिय मामले बढ़कर 1.71 लाख के पार हो गए हैं।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 99 लाख 27 हजार 797 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक एक अरब 46 करोड़ 70 लाख 18 हजार 464 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 37379 नये मरीज सामने आयें हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,201 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 71 हजार 830 हो गयी है। दैनिक संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत हो गयी है।कोविड के नये स्वरूप ओमिक्राॅन से 23 राज्यों में 1892 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 568, दिल्ली में 382 और केरल में 185 मामले हैं।

ओमिक्राॅन के संक्रमण से 766 व्यक्ति उबर चुके हैं।मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 11007 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 43 लाख छह हजार 414 लोग कोरेाना से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.13 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय मामलों की दर 0.49 प्रतिशत और मृत्य दर 1.38 फीसदी है।देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख 54 हजार 302 कोविड परीक्षण किए गये हैं और अभी तक कुल 68 करोड़ 24 लाख 28 हजार 595 कोविड परीक्षण किए हैं।वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 10401 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 56117 हो गयी है और इस अवधि में 11 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141553 तक पहुंच गया है। राज्य में 1748 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6514358 हो गयी है।

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल का दूसरा और केरल का तीसरा स्थान है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 3148 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20186 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19794 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1615248 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 339 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20053 हो गयी हैं। राज्य में 2150 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5186737 हो गयी है। इस अवधि में 71 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48184 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड के नये स्वरूप ओमिक्रॉन की जांच के लिए एक परीक्षण किट का अनुमोदन किया है।सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि इस किट को व्यापक जांच परख के बाद पिछले सप्ताह मंजूरी दी गयी। इसे जल्दी ही बाजार में उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस ओमिश्योर किट का निर्माण टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स ने किया गया है। इस किट का प्रयोग घर पर भी किया जा सकता है।देश में कोविड का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है। नये स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले भी सामने आ रहे हैं। सामान्य रूप से ओमिक्रॉन के संक्रमण की जांच के लिए काफी समय लगता है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: