NationalVaranasi

एक बार समय निकाल कर काशी जरूर आइए, काशी बहुत बदल गई है-पीएम मोदी

प्रदर्शनी में अयोध्‍या के भव्‍य दिव्‍य राममंदिर की बिखरी अलौकिक छटा.अयोध्या के भव्य दिव्य राम मंदिर की दिखी झलक.

लखनऊ : मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम की पावन जन्‍मभूमि…श्रीराम के चरणों को स्‍पर्श करती सलिल सरयू… करोड़ों लोगों की आस्‍था का केन्‍द्र भगवान राम के भव्‍य व दिव्‍य राम मंदिर का तेजी से हो रहा निर्माण… यूपी में भव्‍य काशी, दिव्‍य अयोध्‍या का निर्माण हो रहा है तो वहीं मथुरा भी सज रही है। उत्तर प्रदेश में आस्‍था व तीर्थ स्‍थलों के सम्‍मान से साथ युवाओं के लिए रोजगार की असीम संभावनाओं के द्वार खुले हैं। आस्‍था, परंपरा, संस्‍कृति को अपने में समेटे दिखी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री, जिसमें अयोध्‍या के राम मंदिर की अलौकिक छटा भी लोगों को देखने को मिली। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने निवेशकों से कहा कि एक बार समय निकाल कर काशी जरूर आइए, काशी बहुत बदल गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं इसलिए इतना चाहूंगा कि कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए। काशी बहुत बदल गई है। विश्व की ऐसी नगरी, अपनी पुरातन सामर्थ्य के साथ नए रंग-रूप में सज सकती है, ये उत्तर प्रदेश की ताकत का जीता-जागता उदाहरण है।प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वो सामर्थ्य है कि आपके सपने और संकल्पों को नई उड़ान, नई ऊंचाई देगा। उत्तर प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, सामर्थ्य, समझ, समर्पण आपके सभी सपने, संकल्पों को सिद्ध करके रहेगा। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है। दुनिया आज भारत की क्षमता को भी देख रही है और भारत के प्रदर्शन की भी सराहना कर रही है।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अयोध्या एयरपोर्ट के मॉडल से लेकर लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत यूपी के जिलों के उत्पाद भी देखने को मिले। आयोजन स्थल आईजीपी के ज्यूपिटर हॉल के बगल में विशाल प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मॉडल को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। मॉडल के जरिये मंदिर परिसर को दर्शाया गया है।

सीएम ने एक जून को की थी राम मंदिर के गर्भगृह की पूजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जून को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के लिए पूजन किया। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के दूसरे चरण के तहत एक जून को गर्भ गृह के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह की आधारशिला रखी।

Related Articles

Back to top button