- भदोही में सजेगा सबसे बड़ा कारपेट बाजार
- कारपेट इंडस्ट्री को दुनिया में नई ऊंचाई देगा शापिंग मार्ट
- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग संचालित करेगा बाजार
- योगी सरकार की ओडीओपी योजना में शामिल है भदोही का कारपेट उद्योग
लखनऊ । भदोही में सबसे बड़ा कारपेट बाजार सजने जा रहा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भदोही के कारपेट बाजार भवन का लोकार्पण करेंगे । तीन मंजिला कारपेट मार्ट के जरिये योगी सरकार यूपी के कारपेट उद्योग को देश और दुनिया में नई ऊंचाई देने जा रही है । दुनिया के तमाम देशों को 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारपेट निर्यात कर रही यूपी की कारपेट इंडस्ट्री का दायरा योगी सरकार और बड़ा करने जा रही है । ओडीओपी में शामिल भदोही के कारपेट उद्योग को विश्वस्तरीय बाजार मिलने जा रहा है।
भदोही में योगी सरकार ने सबसे बड़ा कारपेट बाजार तैयार किया है । इसमें 7000 स्क्वायर मीटर एरिया में तीन मंजिला कारपेट शापिंग मार्ट बनाया गया है । कारपेट इंडस्ट्री की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस शापिंग मार्ट में कुल 94 दुकानें हैं। ग्राउण्ड फ्लोर पर 30,प्रथम तल पर 31 और दूसरी मंजिल पर 33 दुकानें तैयार की गई हैं। शापिंग मार्ट की सभी दुकान आर्मस्ट्रोंग मेटल, फाल्स सीलिंग के साथ दुकानों की मेन एन्ट्री पर फ्रेमलेस ग्लास डोर शटर लगाए गए हैं।
शापिंग मार्ट में आग से बचाव के लिए अत्याधुनिक सिस्टम के तहत फायरफाइटिंग एवं अलार्म सिस्टम लगाए गए हैं । जिससे आग लगने पर इस्टिंग्शिन स्वतः ही पानी की बौछार करने लगता है। अन्य सुविधाओं के साथ शापिंग मार्ट की छत पर कैन्टीन व कैफेटेरिया बनाया गया है । कारपेट बाजार में लगभग 3400 स्कवायर मीटर में प्रदर्शनी हाल बनाया गया है । राज्य सरकार भदोही में कारपेट बाजार के जरिये जहां देश और दुनिया में कारपेट का बड़ा बाजार तय करने जा रही है वहीं कारपेट उद्योग से जुड़े हजारों लोगों को रोजगार और व्यापार के बड़े अवसर भी उपलब्ध कराने जा रही है ।