UP Live
सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के नये मंत्रियों को दी बधाई
सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर किया पोस्ट, नये मंत्रियों को स्वर्णिम काल की दी शुभकामनाएं.'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के विराट संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे मंत्रीगण : योगी.
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को विभिन्न मंत्रालयों का दायित्व मिलने पर बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह तीसरा कार्यकाल 140 करोड़ भारतवासियों की आशाओं, अपेक्षाओं और आकाक्षाओं को पूर्णता प्रदान करने वाला होगा।
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नवगठित केंद्रीय मंत्रिपरिषद में सभी मंत्रीगण को आज मंत्रालय का दायित्व मिलने पर हार्दिक बधाई। आप सभी की ऊर्जा, अनुभव, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र प्रथम की भावना ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के विराट संकल्प की सिद्धि में सहायक होगी। सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को उनके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त की है।