Health

स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की नई ओपीडी का सीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदारों के लिए एक और रैन बसेरा बनाने का दिया आदेश

  • बर्न वार्ड यूनिट का निरीक्षण कर सीएम ने डाक्टरों से ली जानकारी

महाकुम्भ नगर । महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महा कुम्भ क्षेत्र के बाहर भी जन सुविधाओं की जानकारी ली। इसी क्रम में सीएम शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

नया रैन बसेरा बनाने का निर्देश

मुख्य मंत्री ने अस्पताल में निर्मित नई ओपीडी का निरीक्षण किया। इस ओपीडी की क्षमता अब 4000 मरीजों की हो जाएगी। इस नई ओपीडी का निर्माण 5.5 करोड़ की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर वत्सला मिश्रा से पूछा कि अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए क्या इंतजाम हैं। डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि अभी 100 बेड की क्षमता का एक रैन बसेरा उनके पास है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 50 बेड का एक नया रैन बसेरा भी मरीज के तीमारदारों के लिए बनवाने के निर्देश दिए।

बर्न वार्ड में बड़ी बेड की संख्या

इसके बाद सीएम ने अस्पताल के निर्माणधीन बर्न वार्ड का भी निरीक्षण किया। 20 बेड वाले इस वार्ड को उ०प्र० प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. 235.83 लाख की लागत से तैयार कर रहा है। इसमें पूर्व में बर्न वार्ड में बेडों की संख्या 26 थी और अब इसकी कुल क्षमता 46 हो जाएगी। यह मण्डल का एक मात्र बर्न यूनिट सेन्टर है। वर्तमान में बेड की संख्या बढ़ जाने के कारण बर्न के अधिक मरीजों को एक साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम ने डाक्टरों से पूछा कि यह कब से खुल जाएगा तो डाक्टरों का कहना था कि मंगलवार से इसमें मरीज भर्ती हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट का किया दौरा, जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

इतना बड़ा मेला बसाना आसान नहीं, ये काम सिर्फ योगी सरकार ही कर सकती हैः संजय मिश्रा

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

महाकुम्भ के दौरान संगम की रेत पर पहली बार सूचना के अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक

मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button