Crime
पुरानी रंजिश के चलते ग्यारहवी के छात्र की गोली मारकर हत्या

हमीरपुर : हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते आंगन में पढ़ रहे कक्षा ग्यारहवी के छात्र की अवैध असलहे से आज शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के कैंथा गांव में हरिश्चन्द्र(18) पुत्र संतोष रैकवार गांव में ही इंटर कालेज में ग्यारहवी का छात्र था,गांव के प्रमोद व बाघराज से संतोष रैकवार से पुरानी रंजिश चलती थी रंजिश के चलते प्रमोद व बाघराज जेल भी गये थे। आज शाम प्रमोद व बाघराज दोनो ही अवैध असलहे लेकर संतोष के घर में घुस गये।
संतोष व उसकी पत्नी खेत गये थे हरिशचंद्र आगन में पढ़ाई कर रहा था । प्रमोद व बाघराज ने छात्र के पेट में तमंचे से गोली मार दी और भाग गये शोर सुनकर पड़ोस के लोग छात्र को लेकर सीएचसी राठ गये जहां डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।(वार्ता)