State

उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर के बीच बारिश के आसार

नई दिल्ली । उत्तर भारत समेत यूपी में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 से 5 दिनों में उत्तर भारत के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। वहीं अगले दो दिनों में घने कोहरे से भी राहत मिलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी समेत कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और इन राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जनवरी से 3 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में बारिश हो सकती है। जिसका असर उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम में भी देखने को मिलेगा। यूपी और बिहार को अगले दो दिनों में घने कोहरे से राहत मिलने के आसार जताए गए हैं। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button