Politics

केंद्र की टीकाकरण नीति दिशाहीन : प्रियंका

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दावा किया कि देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की संख्या घटना इस बात का सबूत है कि केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति दिशाहीन है। उन्होंने केंद्र से सवाल पूछने की अपनी श्रृंखला जिम्मेदार कौन के तहत फेसबुक पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार पर टीकों के कम आयात को लेकर भी निशाना साधा। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, दुनिया भर के देशों को 2020 में पता चल गया था कि कोरोना से लड़ने के लिए टीका सबसे कारगर हथियार है। दुनिया के बड़े – बड़े देशों ने 2020 में अपनी जनसंख्या से कई गुना टीकों के ऑर्डर दे दिए थे। प्रियंका के मुताबिक, प्रधानमंत्री जी ने अगस्त, 2020 में घोषणा की कि सरकार के पास सबका टीकाकरण करने का पूरा खाका तैयार है। इसके बाद भी जनवरी 2021 में 130 करोड़ की जनसंख्या के लिए मात्र 1 करोड़ 60 लाख टीकों के ऑर्डर दिए। उन्होंने दावा किया, आज जगह – जगह टीकाकरण केंद्रों पर लटके ताले, राज्यों द्वारा टीका देने की अपील एवं टीकाकरण की घटती गति सरकार की दिशाहीन टीकाकरण नीति के गवाह हैं।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button