BusinessNational

सीसीआई ने दी विस्तारा के एयर इंडिया में विलय को मंजूरी

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने टाटा एसआईए एयरलाइंस के एयर इंडिया में विलय और एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण की योजना को मंजूरी दे दी है।

यह जानकारी आयेाग की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी।दोनों प्रतिष्ठानों के विलय से संबंधित प्रस्तावों में के तहत विस्तारा एयरलाइन ब्रांड नाम से सेवा दे रही टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड (टीएसएएल) का एयर इंडिया लिमिटेड में विलय की परिकल्पना की गई है और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एसआईए) विलय के बाद नयी इकाई में अतिरिक्त शेयरों का अधिग्रहण करेगी।

विज्ञप्ति के अनुसार टीएसपीएल एक निवेश होल्डिंग कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक मुख्य निवेश कंपनी के रूप में पंजीकृत है और इसे “प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली मुख्य निवेश कंपनी” के रूप में वर्गीकृत किया गया है।टीएसपीएल ने 27 जनवरी 2022 को एआईएल का अधिग्रहण पूरा किया। टीएसएएल में टीएसपीएल और एसआईए की कुल शेयरधारिता में क्रमशः 51प्रतिशत और 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

बयान में कहा गया है कि सीसीआई ने संबंधित पार्टियों द्वारा प्रस्तावित स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं के अनुपालन की शर्त पर उनकी प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी है। बयान में कहा गया है कि इस प्रक्रिया में सीसीआई के एक विस्तृत आदेश का पालन किया जाएगा। (वार्ता)

VARANASI TRAVEL VARANASI YATRAA
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: