
मुंबई : कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। एनसीबी की टीम ने शनिवार को भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स लेने के आरोप में पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन पूछताछ के बाद दोनों को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। भारती और उनके पति की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि दोनों पर ड्रग्स लेने का केस दर्ज किया गया है। बता दें कि आज भारती सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भारती सिंह के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की थी, इस दौरान उनके पास से 86.5 ग्राम गांजा मिला था। एनसीबी की टीम ने भारती सिंह के घर पर छापेमारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। जिसके बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष ने गांजा इस्तेमाल करने की बात को पूछताछ के दौरान स्वीकार कर लिया है। पहले एनसीबी की टीम ने भारती सिंह को गिरफ्तार किया और उसके बाद उनके पति हर्ष को भी एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों का मेडिकल कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद एनसीबी की टीम बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। इस मामले में राकुल प्रीत, दीपिका पादुकोण समेत कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। इसी जांच में एनसीबी की टीम ने शनिवार को एक बार फिर से भारती सिंह के घर पर छापेमारी की और उनके घर से गांजा बरामद किया। इससे पहले एक्टर अर्जुन रामपाल और फिरोज नाडियावाला के ठिकानों पर भी एनसीबी की टीम ने छापा मारा था।