Breaking News

समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – डीएम

जिलाधिकारी ने विधायक, एमएलसी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों संग समन्वय बैठक की

जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए जनसमस्याओं का विभागीय अधिकारी प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें -जिलाधिकारी

वाराणसी, जनवरी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा कैम्प कार्यालय सभागार में वाराणसी के विधायकों व एम0एल0सी0 गण की मौजूदगी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर), पुलिस अधीक्षक (नगर)/एवं ग्रामीण सहित प्रशासनिक एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराए जाने वाले जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा चितईपुर कन्दवा मार्ग पर सड़क की चौड़ाई के बाद नाली निर्माण कराये जाने, सुन्दरपुर एवं चितईपुर पुलिस चौकी सड़क के पटरी पर बने होने के कारण प्रायः जाम लगने, पंचक्रोशी रोड से कन्दवा मार्ग पर मकान बनाकर किये अतिक्रमण को हटाने तथा 3 से 4 फीट तक सड़क का चौड़ीकरण कराने, पंचक्रोशी रोड शिवपुर एवं राजातालाब में सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाने एवं सड़क की पटरियों पर खराब गुणवत्ता की इन्टर लाकिंग किये जाने, मोहनसराय चौराहा-अकेलवा-कोटवॉ-लहरतारा रोड पर अकेलवा तिराहे से शहर की ओर की गाड़ियों को रोके जाने, तिराहे से अकेलवा की ओर बिल्डि़ग मटेरियल की दुकाने एवं ईट,भटठों की आने गाड़ियों को भी पिकेट द्वारा रोके जाने की शिकायत को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने गाड़ियो को चिन्हित कर थाने स्तर से गाड़ी नम्बर के साथ पहचान पत्र जारी कराने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में पंचक्रोशी रोड पर बरेमा (हरिहरपुर) में पी0डब्लू0डी0 की रोड पर सकरी पुलिया की समस्या, जंसा-डेहरिया-रामेश्वर तक निर्माणाधीन सड़क की धीमी गति एवं खराब गुणवत्ता, रोहनियॉ बाजार की हाईमास्ट लाईट विगत 3 एवं 4 माह से खराब होने, जी0टी0 रोड पर स्थित भास्करा तालाब एवं मडुआडीह बाजार में सुलभ शौचालय निर्माण की आवश्यकता, वरूणा पार स्थित बालिकायों के स्कूलों के आस पास ध्यान देने की आवश्यकता बतायी गयी। इसके अलावा अर्दली बाजार मछली बाजार के कारण जाम की समस्या, डी0एल0डब्लू0 सेन्टजान्स स्कूल का गेट मेन रोड की ओर खूल जाने से जाम की स्थिति सुबह के समय होने एवं छुटटी के समय भीषण जाम लगने, लंका चौराहे के आस पास पटरियों पर लगी दुकानों द्वारा अतिक्रमण किये जाने व गाड़ियो के खड़े होने से जाम की स्थिति बनने, मंडुवाडीह चौराहे के पास निर्माणाधीन नाले को रोड कटिंग कर क्रास कराने हेतु ट्रफिक डायवर्ट करने की आवश्यकता, लेखपालों द्वारा भूमि की पैमाइश में लापरवाही बरतने, बिग बाजार सिंगरा के पास रोड पर पार्किग से जाम लगने, चोलापुर ब्लाक अन्तर्गत नहरों में अधिक पानी छोडे़ जाने से किसानों की फसल डुबने, जमीन सम्बन्धित समस्यों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व की टीम संयुक्त रूप से कार्य करने, विधायक निधि से 25 लाख रूपये स्कूलों में कुर्सी एवं टेबुल के लिए दिये जाने के बावजूद अनुपालन नही होने, बुनकरों के विद्युत कनेक्शन का फिजिकल बैरिफिकेशन तथा कामर्शियल रेट न लगाने, एन्टी रोमियों स्कोर्ट के कार्यो का प्रचार-प्रसार कराने, कई स्कूलों में वायरिंग हो जाने के बावजूद अब तक विद्युत कनेक्शन नही होने, विधायक निधि के कार्यो में सम्बन्धित एजेन्सियों/कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अनियमितता बरतने आदि संबंधी जानकारी एवं समस्याओं से अवगत कराते हुए आवश्यक सुझाव दिए गए।
समन्वय बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सब मिलकर समस्यों का समाधान निकालेगे और समय-समय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण किया जायेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं से संबंधित जनप्रतिनिधियों से सूचना मिलने पर उसका प्राथमिकता पर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: