State
व्यापार कल्याण बोर्ड प्रदेश उपाध्यक्ष ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं

देवरिया । कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी से हुये लॉकडाउन में उत्पन्न हुयी व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिये उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्य मन्त्री) मनीष गुप्ता ने 7 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ गोरखपुर मण्डल के सभी जिला संयोजकों से उनके जिलों के वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुये व्यापारी समाज के लोगों की समस्याओं को सुना । जिला संयोजक देवरिया सुबोध जायसवाल ने अपने जिले के छोटे व्यापारियों की समस्याओं को प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता के सामने रखा । समस्याओ से अवगत होते ही तत्काल कुछ जिलों मे मनीष गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने हेतु वहाँ के जिलधिकारी से टेलीफोनिक वार्ता कर उनके निस्तारण का आदेश दिया ।