
बीटेक के छात्र ने दी जान,परीक्षा में नाकामी की भेंट चढ़ गई प्रतिभा
आधार कार्ड से हुई युवक की शिनाख्त, परिजनों ने कहा, मेधावी था अवध
वाराणसी। यूपीएससी की परीक्षा में सफलता नहीं मिलने पर युवक ने उत्तर रेलवे के सेवापुरी चौखण्डी स्टेशन सोनबरसा गांव के पास बुधवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी। युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अवध नारायण यादव निवासी गद्दोपुर गांव के तौर पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
परीजनों ने बताया कि अवध बी मृतक बीटेक कर चुका था। पढ़ने लिखने में काफी मेधावी था। दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अभी हाल ही घोषित रिजल्ट में जब उसे सफलता नहीं मिली तो वह डिप्रेशन में चला गया। हालांकि परिजनों ने उसे काफी संभाला और हौसला बढ़ाया लेकिन नाकामी इस कदर उसे घर कर गयी कि मौत के अलावा उसे कुछ और दिखाई नहीं दे रहा था। कुछ दिनों से वह काफी तनाव में था और इधर-उधर भटक रहा था। अंत में उसने ट्रेन से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। अवध नारायण दो भाइयों में छोटा था। पिता पूर्व में कुश्ती खेल में कोच थे। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।