National

मुंबई और पुणे से मध्य रेल की त्योहार स्पेशल ट्रेनें, कल से शुरू होगी बुकिंग

दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी एवं पुणे-पटना के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 05298 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 15.11.2021 (सोमवार) को 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 05.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

इसी तरह 05297 स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.11.2021 (शनिवार) को बरौनी से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 2, एसी-2 टियर, 10, एसी-3 टियर और 9 सेकेंड सीटिंग की संरचना की गई है।

पुणे से पटना तक जाएगी ट्रेन

इसी प्रकार 03382 स्पेशल ट्रेन 14.11.2021 (रविवार) को पुणे से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं 03381 स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.11.2021 (शुक्रवार) को पटना से 10.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों को दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर और आरा स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 6 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास और 9 सेकेंड सीटिंग की संरचना की गई है।

आधिकारिक वेबसाइट पर होगी टिकट सुविधा उपलब्ध

05298 और 03382 स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 30.10.2021 से शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों के हॉल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button