Crime

भाजपा विधायक के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या

पीलीभीत । जिले में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां घुंघचाई थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की हत्या कर दी गई है। बता दें कि शनिवार की देर शाम दबंगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दबंगों ने फूलंचद के घर पर हमला कर पहले पथराव शुरू किया। इसके बाद बदमाश फूलचंद की पोती को घसीट कर ले गए। इस दौरान दबंगों ने परिवार के सदस्यों और विधायक के चचेरे भाई संग मारपीट की। इस घटना में फूलचंद समेत 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

विधायक के भाई की पीट-पीटकर हत्या

बता दें कि इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई। संवाददाताओं से बात करते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में झगड़े के दौरान 70 साल के फूलचंद की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि परिजनों की ओर से दी गई शिकायत में पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि इस मामले में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पूरनपुर) विशाल चौधरी ने मीडियाकर्मियों सो बात करते हुए बताया कि घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। इस कारण गांव में भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है।

पीलीभीत में शनिवार को भी हुई थी दर्दनाक घटना

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ही शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली थी। दरअसल यहां जहानाबाद क्षेत्र में स्कूल जा रही पांचवी कक्षा की छात्रा को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने जहर खाने के लिए मजबूर कर दिया। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि सुसवार गांव निवासी रामगोपाल ने बताया कि उनकी भतीजी गजरौला क्षेत्र के देवीपुरा गांव के रामअवतार की बेटी है। उसपर सुबह करीब 9 बजे जेएमबी कॉलेज के पास हमला किया गया। इस दौरान तीनों बदमाशों ने पहले तो लड़की को पकड़ा और रोका। इसके बाद बदमाशों ने वहां से भागने से पहले उसे जहरीला पदार्थ खाने को मजबूर किया। (वीएनएस)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button