बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से एक दंपत्ति की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बदायूं मार्ग पर दोपहर करीब तीन बजे यह हादसा उस समय हुआ जब डंबर सिंह (54) अपने खेतों पर काम करने के बाद पत्नी शंकुतला (50) के साथ बाईक द्वारा घर वापस लौट रहे थे कि भीमपुर दोराहे पर पीछे से तीव्र गति से गुजर रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
ऑटो रिक्शा पलटने से एक मरा, तीन घायल
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टूंडला क्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप सोमवार को हाईवे पर ऑटो रिक्शा पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनेश चंद(50) फिरोजाबाद से दिल्ली अपने भाई के यहां जाने के लिए टूंडला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो में सवार होकर जा रहे थे कि तभी तेज गति से जाता हुआ ऑटो संतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना में दिनेश चंद्र की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हुए हैं उनका उपचार जारी है।
फतेहपुर में सड़क हादसे में तीन मरे
फ़तेहपुर : उत्तर प्रदेश में फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक एसयूवी के बिजली के खंभे से टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।पुलिस अधीक्षक (एसपी) उदय शंकर सिंह ने बताया कि यह घटना फतेहपुर-लखनऊ मार्ग पर जमालपुर के पास हुई जब एक आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में एसयूवी खंभे से टकराकर खाई में जा गिरी |उन्होने कहा कि इस घटना में पांच युवक दिव्यांश गुप्ता (27), डॉ. अर्केंद्र श्रीवास्तव (28), गौरांग सचान (25), शिवम (33) और मयंक चंद्र सचान (28) घायल हो गए। उन्होंने कहा, “ घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिव्यांश, मयंक और गौरान को मृत घोषित कर दिया।(वार्ता)