Entertainment

‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम अभिनेता दीपेश भान का निधन

टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री से दुखद सूचना सामने आई है। मशहूर धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार दीपेश शुक्रवार को क्रिकेट खेलते समय गिर गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दीपेश के आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। दीपेश टीवी की दुनिया से लंबे समय से जुड़े हुए थे। ‘भाभीजी घर पर हैं’ से पहले वह ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘एफआईआर’ समेत कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके थे। उन्होंने आमिर खान के साथ भी काम किया था। वह आमिर के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के विज्ञापन में नजर आए थे। उन्होंने साल 2007 में रिलीज फिल्म ‘फालतू ऊटपटांग चटपटी कहानी’ में काम किया था।

दीपेश भान अपने पीछे पत्नी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। दीपेश भान की शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में वह बच्चे के पिता बने। दीपेश के आकस्मिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपेश भान का निधन मनोरंजन जगत के लिए गहरी क्षति है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button