डीजल घोटाला में अब बलिया रोडवेज अकाउंटेंट हुआ निलंबित, 5 माह बाद कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
- बेल्थरारोड डिपो पर 11365 लीटर शार्टेज का मामला, 10 लाख का हुआ था नुकसान
- चार डिपो का था चार्ज, अब अकाउंट संबंधित कार्य के लिए आजमगढ़ पर होगी निर्भरता
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड रोडवेज डिपो पर करीब 10 लाख के डीजल घोटाला मामले में विभाग ने करीब छ माह बाद फिर से कार्रवाई तेज की है और इसके लिए बलिया अकाउंटेंट महेश पांडे को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले में बेल्थरारोड डिपो इंचार्ज ममता देवी को दोषी मानते हुए आरोप पत्र दिया गया है। मामले की जांच उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम आजमगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.के. वाजपेई द्वारा की जा रही है।
मामले में 6 माह पूर्व विभाग ने श्रीप्रकाश यादव बीसी (बुकिंग क्लर्क) को भी सस्पेंड किया था और रिकवरी का आदेश दिया था लेकिन बीसी द्वारा न्यायालय में अपील डालने के बाद विभाग ने उन्हें मऊ स्थानांतरित कर दिया और अब पूरे मामले में बलिया अकाउंटेंट महेश पांडे को निलंबित कर दिया है। अब करीब 5 माह बाद नए सिरे से कार्रवाई को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। महेश पांडे के पास बलिया के साथ ही बेल्थरारोड, दोहरीघाट एवं मऊ समेत चार डिपो का प्रभार था। जिनके सस्पेंड होने के बाद अब इन चार डिपो के अकाउंट संबंधित कार्य के लिए आजमगढ़ के अकाउंटेंट पर निर्भरता होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ द्वारा सभी डिपो को यह आदेश भी जारी किया जा चुका है कि अकाउंटेंट के अभाव में अब ग्रेच्युटी, वेतन निर्धारण, इंक्रीमेंट एवं वेतन बिल संबंधित कार्यों के लिए डिपो के बाबू स्वयं क्षेत्रीय लेखाकार से मिलकर कार्य कराए।
यह था मामला
— बेल्थरारोड डिपो पर आई.ओ.सी. द्वारा भेजे गए डीजल टैंकर ड्राइवर से मिलीभगत कर माह अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के बीच 11365 लीटर डीजल शार्टेज किया गया पाया गया है। जिससे निगम को करीब 1023002/ रुपया (10 लाख 23 हजार दो रुपया ) की आर्थिक क्षति हुई है। इस दौरान बेल्थरारोड रोडवेज डिपो पर चार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक क्रमश अजय कुमार श्रीवास्तव, रामप्रताप साहू एवं अजय कुमार ने अपना योगदान दिया था। माह फरवरी 2024 में सामान्य जांच के दौरान बेल्थरारोड रोडवेज डीपो के वर्तमान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले को पकड़ा था। जिसके बाद से ही इसकी जांच क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ द्वारा की जा रही है।
देश में केवल चार जातियां, इनके उत्थान से मिटेगा भेदभाव : योगी आदित्यनाथ