Breaking News

बुआ ने की दो मासूम भतीजों की हत्या

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के मेजा क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने अपने दो मासूम भतीजो की पीट पीट कर हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के हरगढ़ निवासी संजय के दो मासूम बेटे लकी (5) और अवि (3) घर मे सो रहे रहे थे। संजय की बहिन पार्वती ने मंगलवार देर रात दोनों बच्चों को लकड़ी के पटरे से पीट पीट कर घायल कर दिया। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आरोपी की तलाश में जुट गयी है। घटना की जांच की जा रही है।जानकारी के मुताबिक मेजा इलाके के हरगढ़ गांव के रहने वाले संजय पुत्र शंकर मुंबई में नौकरी करते है। उनके दो बेटे सत्यम 5 वर्ष और लकी 3 वर्ष थे। बताया जा रहा है कि संजय की बहन पूजा मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि बुआ पूजा की दिमागी हालत ठीक नही है। (वार्ता)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button