आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा ग्राम निवासी सूरज अग्रहरी पुत्र रामशरण अग्रहरी 26 वर्ष की लोहरा गांव में आवासी मकान है । तथा लोहरा गांव की ही मेन रोड पर उसकी दुकान है ।लगभग 10:30 बजे जब सूरज अपने घर भोजन करने नहीं पहुंचा तो उसका भाई नीरज अग्रहरी उसे खाना खाने हेतु बुलाने दुकान पर गया , दुकान का शटर गिराया हुआ था कई बार बुलाने के बाद जब सूरज की तरफ से कोई आवाज नहीं आई तो उसका भाई नीरज दुकान का शटर खोलकर अंदर घुस गया दुकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचा तो सूरज का पंखे के सहारे लटकता हुआ शव मिला ,आनन-फानन में उसने इसकी सूचना पास पड़ोस के लोगों को दी जिसकी मदद से उसे 100सैया संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।