BusinessState

सेब व कश्मीर एक-दूसरे के पर्याय हैं-नरेन्द्र सिंह तोमर

श्रीनगर: सेब महोत्सव में बोले कृषि मंत्री, जम्मू-कश्मीर में कृषि विकास पर हो रहा बेहतर काम केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध कराई धनराशि से जम्मू कश्मीर में कृषि के विकास के लिए बहुत अच्छा व तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने श्रीनगर में पहली बार आयोजित सेब महोत्सव का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश में कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र के विकास तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की धाक जमाने व साख बढ़ाने के लिए पीएम जी-जान से प्रयास कर रहे हैं। सेब और कश्मीर एक दूसरे के पर्याय जम्मू-कश्मीर सरकार की सराहना करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध कराई धनराशि से राज्य में कृषि के विकास के लिए बहुत अच्छा व तेजी से काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सेब व कश्मीर एक-दूसरे के पर्याय हैं। यह मुख्य फसल है और यह महत्वपूर्ण आयोजन यहां के सेब उत्पादकों व अन्य हितधारकों को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के कुशल नेतृत्व में एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करेगा। 2.2 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक के वार्षिक उत्पादन के साथ यहां का सेब राष्ट्रीय उत्पादन का 87 प्रतिशत योगदान देता है तथा जम्मू-कश्मीर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी की आजीविका से जुड़ा हुआ है।

कृषि मंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल सिन्हा के नेतृत्व में खेती के क्षेत्र में बाधाओं को दूर करते हुए अभावों की पूर्ति करने का काम बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है। देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सेब महोत्सव का आयोजन किसानों की आमदनी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में एक विशेष योजना के तहत 2300 हेक्टेयर क्षेत्र में उच्च घनत्व वृक्षारोपण किया जा चुका है व उच्च घनत्व रोपण सामग्री के लिए सबसे बड़ा संगरोध केंद्र भी खोला जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर की पूरी मदद करेगी केंद्र सरकार कृषि मंत्री ने कहा कि गांवों व कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए पीएम मोदी ने अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। किसानों के परिश्रम, वैज्ञानिकों के अनुसंधान एवं सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण देश में कृषि क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है। इससे कृषि की ओर नई पीढ़ी भी निश्चित ही आकर्षित होगी।

उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र को और विकसित करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार को केंद्र सरकार पूरी तरह से हरसंभव मदद करती रहेगी। जम्मू-कश्मीर के किसानों का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन इस मौके पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जीडीपी में कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है और अधिकांश निवासी कृषि पर आधारित हैं, जिनके उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं। राज्य के किसान भी सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने वैज्ञानिकों से अनुरोध किया कि वे अपनी रिसर्च का फायदा लैब से जमीन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रतिकूल मौसम के कारण हुए नुकसान के बदले राज्य के शासन-प्रशासन द्वारा किसानों की पूरी आर्थिक सहायता की जाएगी। राज्य में किसानों की भूमि की रक्षा करने की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर सरकार की है। इस संबंध में कानूनी प्रावधान किसानों के हित में ही है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button