Crime

अतीक के एक और करीबी का आशियाना मिट्टी में मिला

प्रयागराज : राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली और बम मारकर हत्या के मामले में आरोपी अतीक अहमद के एक और करीबी का मकान गुरूवार को ध्वस्त कर दिया गया।करेली क्षेत्र में 60 फिट रोड स्थित सफदर अली के मकान पर कई थानों की पुलिस, प्रयागराज विकास प्राधिकरण और रेवन्यू विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मकान का प्रयागराज विकास प्राधिकरण(प्रविप्रा) से नक्शा पास नहीं है। सफदर को पहले भी नोटिस भेजी गयी है लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर ये कार्रवायी को अंजाम दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के करीबी सफदर अली का धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया क्षेत्र में स्थित दो मंजिला मकान को जमीेंदोज कर दिया गया है। यह मकान करीब 200 वर्ग फिट में करीब तीन करोड़ रूपए से अधिक की लागत से तैयार करवाया गया था। सफदर अली पर अतीक अहमद को हथियार आपूर्ति करने का आरोप है। जानसेन गंज में सफदर अली की एस एस ए गनहाउस नाम से बंदूक की दुकान है।(वार्ता)

उमेश पाल हत्याकांड:अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब से पुलिस ने की पूछताछ

अतीक के करीबी माफिया के आवास पर चला बुलडाेजर,उमेश पाल के दूसरे गनर की भी मृत्यु

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button