NationalUP Live

अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्धस्तरीय प्रयास : सीएम योगी

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश.फसल में आग लगने की जानकारी होते ही तत्काल मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम.

  • रामनवमी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व साफ सफाई के करें चुस्त-दुरुस्त इंतजाम

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रबी सीजन में तैयार फसल को अगलगी की घटनाओं से बचाने के लिए युद्ध स्तरीय प्रयास किए जाएं। हमारे लिए अन्नदाता किसानों का हित सर्वोपरि है। फसल में अगलगी की किसी भी घटना का पता लगते ही, आग पर काबू पाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं। पूर्व से कार्यरत फायर स्टेशनों के साथ ही क्षेत्र विशेष के अनुसार सीजनल फायर स्टेशन भी चौबीसों घंटे क्रियाशील रखे जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

आग से जिनकी क्षति हुई उनको तुरंत दें मुआवजा

गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में बैठक के दौरान सीएम योगी ने जिले में फसलों को आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी ली और कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुरूप क्षतिपूर्ति तत्परता से उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसान दिनरात परिश्रम करके फसल उपजाते हैं। उनके फसलों की सुरक्षा में हरसंभव मदद होनी चाहिए और यह सरकार की प्राथमिकता भी है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल तैयार होते ही गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। आग से फसलों के बचाव के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ आग लगने पर उससे होने वाली हानि को रोकने के लिए त्वरित इंतजाम होने चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जिले में की गई तैयारी की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आकस्मिक स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच सकें। इस पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने उन्हें बताया कि जनपद में मुख्यालय गोलघर के अलावा गीडा, बांसगांव, गोला और चौरीचौरा में अस्थाई अग्निशमन केंद्र संचालित है। यहां सभी आवश्यक उपकरणों के इंतजाम है। इसके अलावा कैंपियरगंज, खजनी, उरुवा, बड़हलगंज और गुलरिया में सीजनल फायर स्टेशन संचालित किए जा रहे हैं। इन सीजनल फायर स्टेशनों पर वाटर टेंडर, वॉटर मिस्ट और सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था है। इस पर संतोष व्यक्त करने के साथ मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की तैयार फसल की खरीद हेतु सभी व्यवस्थाओं की भी निगरानी करते रहें।

बैठक में मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी मंदिरों में साफ सफाई और प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रामनवमी की तिथि वासंतिक नवरात्रि की अंतिम तिथि होती है। इस दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत अधिक होती है, इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुये मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो।

बैठक में सीएम योगी ने जिले में जारी विकास परियोजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी भी अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भव्य लोकार्पण होना है। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। साथ ही सभी विकास परियोजनाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाना भी सुनिश्चित कराया जाए।

सीएम युवा योजना से जुड़े तीन लाख से ज्यादा युवा

महाराजगंज में मुख्यमंत्री ने लिया संकल्प, यूपी को बनाएंगे जीरो पॉवर्टी स्टेट

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button