Politics

अखिलेश ने करहल विधानसभा के लिये भरा पर्चा

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे अखिलेश ने दोपहर करीब 1320 बजे मैनपुरी कलेक्ट्रेट में करहल विधानसभा सीट के लिये पर्चा भरा। इस अवसर पर उनके साथ सपा के कद्दावर नेता एवं करहल के मौजूदा विधायक सोबरन सिंह यादव मौजूद थे। हालांकि कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे और सपा की जीत के नारे लगाये।करहल में चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। कांग्रेस ने इस सीट से ज्ञानवती यादव को और बसपा ने कुलदीप नारायण को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार का नाम अभी घोषित नहीं हुआ है।

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1488069717801967616

परिवार की महिलाओ ने टीका लगा कर किया अखिलेश को रवाना

पहली दफा विधानसभा का चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को अपने पैतृक गॉव सैफ़ई से पूजा अर्चना के बाद मैनपुरी के लिए नामांकन करने के लिए निकले ।पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन करने जा रहे अखिलेश को उनके परिवार की महिलाओं तिलक लगा कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया। अखिलेश की भाभी और सैफई की ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव ने अखिलेश को रोली चंदन से टीका लगाया । उनकी चचेरी बहन चंद्रा, प्रेमलता, डॉ. स्वीटी के अलावा पीएसपीएल प्रमुख चाचा शिवपाल सिंह यादव, चाचा अभयराम यादव, चाचा राजपाल सिंह,आदित्य यादव, अभिषेक यादव,तेजप्रताप यादव ने नामांकन पूर्व शुभकामनाएं दी।

हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के विजय रथ पर करहल से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके शोभन सिंह सवार थे। इसके अलावा विजय रथ में पूर्व सांसद और अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप भी सवार थे। अखिलेश की ट्वीट वाली तस्वीर में भी ये डॉन दिख रहे हैं। विजय रथ को अखिलेश के निजी सचिव गजेन्द्र खुद चला रहे थे। उन्होंने सैफई से रवाना होने से पहले विजय रथ के साथ-साथ सैफई के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और ईश्वर का आशीर्वाद लिया। समाजवादी विजय रथ पर सवार अखिलेश ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के व्यस्त कार्यक्रम के चलते इटावा और मैनपुरी में फिलहाल ज्यादा समय नहीं दे सका। उन्हें क्षेत्र के लोगों पर पूरा भरोसा है, कि वो उन्हें प्रदेश में सरकार बनाने के लिए अन्य क्षेत्रों में जाने की अनुमति देगी।’ उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में सपा की लहर चल रही है जो प्रदेश को विकास,खुशहाली के रास्ते पर ले जाने के लिए कृत संकल्पित है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button