Entertainment
अभिनेता जूनियर एनटीआर ने देखी काशी की गंगा आरती, किया गंगा पूजन
वाराणसी । तेलुगु फिल्मों के युवा अभिनेता जूनियर एनटीआर (एनटी रामाराव जूनियर) ने मंगलवार को काशी की विश्वप्रसिद्ध सायंकालीन गंगा आरती में भाग लिया। फिल्म आरआरआर के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली, अभिनेता रामचरण के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के गंगा आरती में शामिल हुए जूनियर एनटीआर ने वैदिक रीति से गंगा पूजन कर आरती देखी। घाट पर गंगा आरती के दौरान आध्यात्म का विहंगम नजारा देख वे आह्लादित नजर आये। गंगा आरती देखने के साथ इस अद्भुत नजारे को आखों में बसाने के साथ मोबाइल से फोटो खींचते रहे। गंगा आरती के समापन पर निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह एवं हनुमान यादव ने युवा अभिनेता का स्वागत किया और उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृतिचिंह प्रदान कर सम्मानित किया।