Entertainment

अभिनेता गोविंदा ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी । बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। अभिनेता ने सबसे पहले बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन किया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ दरबार में पावन ज्योर्तिलिंग का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन किया। मंदिर के अर्चक आचार्य पं. श्रीकांत मिश्रा ने दर्शन पूजन कराया। दर्शन पूजन के बाद मंदिर की ओर से अभिनेता को रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट किया गया।

गोविंदा ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का भी अवलोकन किया। धाम के भव्य स्वरूप को देख गोविंदा आह्लादित नजर आये। काशी विश्वनाथ में भ्रमण करने के बाद गोविंदा ने मां अन्नपूर्णा के दरबार में भी दर्शन पूजन किया। मंदिर के महंत शंकर पुरी ने उन्हें प्रसाद और अंगवस्त्र आर्शीवाद स्वरूप दिया। दर्शन पूजन के बाद गोविदा अगले गतंव्य के लिए रवाना हो गये।फिल्म अभिनेता गोविंदा का शहर में ननिहाल भी है। उनकी मां निर्मला आहुजा काशी में ही पैदा हुई थीं। गोविंदा ने कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, एक्शन, भावनात्मक किरदार में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्होंने बेहतरीन अभिनय के लिए कई अवार्ड्स भी जीते हैं। अपनी अनोखी नृत्य कला के लिए भी प्रसिद्ध गोविंदा को अबतक 12 फिल्मफेयर अवार्ड, एक विशेष फिल्मफेयर अवार्ड, बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर अवार्ड और चार जी सिने अवार्ड मिल चुके हैं। उनके नाम बॉलीवुड में एक वर्ष में सबसे अधिक फिल्म देने का रिकॉर्ड दर्ज है।(हि.स.)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button