
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
महराजगंज । जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा अब तक निम्नानुसार कार्रवाई की गई l धारा 188 के अंतर्गत 213 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं तथा गिरफ्तारियां 892 । इसी प्रकार ईसी एक्ट के अंतर्गत 06 मुकदमे,ब्लैक मार्केटिंग के अंतर्गत 4 मुकदमे, 9379 वाहनों का चालान किया गया,464 वाहन सीज किए गए तथा रु0 1155800 का जुर्माना वसूल किया गया l जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकले । यदि बहुत आवश्यक हो तो मास्क/ गमछा/ दुपट्टा से नाक मुंह ढक कर ही निकले व सामाजिक दूरी को बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के परिजनों व निगरानी समितियों से अपील की है कि उन पर कड़ी नजर रखें और वह घर से बाहर किसी भी दशा में ना निकल पाए। वह स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
983 निगरानी समितियों द्वारा की जा रही है निगरानी-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रवासी कामगारों के सर्विलांस के दृष्टिगत जिले में 983 ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों का गठन किया गया है । इसके अतिरिक्त ब्लॉक व जनपद स्तरीय समितियां भी गठित है। ये समितियां जनपद में आने वाले प्रवासी कामगारों, जोकि 21 दिनों के लिए हुए होम Quarantine लोगों पर सजगता से निगाह रख रही हैं तथा आवश्यक सूचनाओं से जिला प्रशासन को समय-समय पर अवगत भी कराती हैं। जिला प्रशासन द्वारा तदनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाती है। जिलाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि अब तक 42000 लोगों को होम होम कोरिंटाइन किया जा चुका है।
सामुदायिक रसोइयों का संचालन किया जा रहा है-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोई भी भूखा ना रहे के दृष्टिगत जिले के विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक रसोइयों का संचालन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद महराजगंज के अंतर्गत रैन बसेरा महराजगंज में सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद नौतनवा के अंतर्गत जलकल परिषद नौतनवा में, नगर पंचायत निचलौल के अंतर्गत जलकल पर आजाद नगर में, नगर पंचायत घुघुली के अंतर्गत कार्यालय नगर पंचायत घुघुली में, नगर पंचायत आनंदनगर के अंतर्गत कार्यालय परिसर आनंद नगर में, नगर पंचायत सिसवा के अंतर्गत कार्यालय नगर पंचायत सिसवा में तथा नगर पंचायत सोनौली के अंतर्गत रैन बसेरा सोनौली में सामुदायिक रसोइयों को संचालित कराया जा रहा है । इसके अतिरिक्त आश्रय स्थलों में भी सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है।