बीच बाजार नाबालिग ने की युवक की हत्या
जांजगीर-चांपा,छत्तीसगढ़। नगर पालिका जांजगीर नैला के वार्ड नंबर-2 भाटापारा में लगे बाजार के बीच एक नाबालिग ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। शरीर से अधिक खून बहने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमला करने वाले नाबालिक बालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।नैला चौकी प्रभारी संगम राम ने बताया कि वार्ड नंबर-2 भाटापारा में बाजार लगी हुई थी। इस दौरान नाबालिग बालक ने अपने पास रखे चाकू से युवक राजेन यादव (19) की कमर और हाथ पर 4-5 बार हमला किया है, जिससे वह घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
, डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत घटनास्थल पर हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है।चाकू से हमला करने वाला नाबालिग बालक को पकड़ा लिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने वाली चाकू को बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में नाबालिग बालक और मृतक राजेन यादव के बीच रंजिश की बात सामने आई है। फिलहाल जांच की जा रही है।(वीएनएस)