UP Live

यूपी में स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर भर्ती शुरू, 25 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 69 विभागों के नियंत्रणाधीन स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं। आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 25 जनवरी 2025 है। आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो 01 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि आशुलिपिक मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो शुरूआती अर्हता परीक्षा 2023 में शामिल हुए हैं। साथ ही उन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया है।

पद

सामान्य- 321
ईडब्ल्यूएस- 46
अन्य पिछड़ा वर्ग- 125
अनुसूचित जाति- 155
अनुसूचित जनजाति- 14
कुल- 661

आवेदन शुल्क

बता दें कि सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए ऑनलाइन शुल्क देना होगा। वहीं मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार बाद में अलग से मुख्य परीक्षा फीस का भुगतान करेंगे। आवेदन फीस जमा करने के बाद फॉर्म अंतिम रूप से भेजा जा सकेगा। भरे गए फार्म का अभ्यर्थी प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

क्वालिफिकेशन और एज लिमिट

इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही हिंदी आशुलेखन और हिंदी टंकण में 80 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए। वहीं कंप्यूटर पाठ्यक्रम और उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम में पास होना जरूरी है। वहीं आवेदन की उम्र कम से 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

सिलेक्शन के लिए रिटेन परीक्षा देनी होगी। वहीं इस एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थियों और टंकण टेस्ट होगा। खाली पदों के मुकाबले श्रेणीवार 15 गुना शार्टलिस्ट कर मेन एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने से लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। पेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें। सबमिट पर क्लिक करके कंफर्मेशन पेज को सेव करें। अंत में उम्मीदवार एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

आयुष्मान भारत: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र-दिल्ली सरकार के बीच करार करने के हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

यात्रा को आसान बनाना भारत की एक बड़ी प्राथमिकता हैः मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button