State

अयोध्या भेजने के लिए अब तक चार लाख लड्डू बनकर तैयार, मोहन ने लिया जायजा

उज्जैन । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे और यहां से अयोध्या भेजे जाने वाले भोग के लड्डुओं के निर्माण का जायजा लिया।

डॉ यादव सुबह चिंतामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर भगवान के भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे। यहां उन्होंने लड्डू इकाई में बैठकर लड्डू बनाए और पैकिंग भी की। डॉ यादव ने यहां उपस्थित कारीगरों से चर्चा की। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री को लड्डू प्रसाद के संबंध में जानकारी दी।

डॉ यादव ने अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यहां से पांच लाख लड्डू भोग के लिए भेजे जाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में अब तक चार लाख लड्डू बनकर तैयार हो गए हैं। ये प्रक्रिया लगातार जारी है। प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाया जा रहा है। लड्डू प्रसाद निर्माण के लिए अतिरिक्त कारीगरों व कर्मचारियों को लगाया गया है। लड्डुओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है।(वीएनएस )

राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा प्लॉट

कृतज्ञता के साथ रामोत्सव का उमंग आंचल में समेटने को आतुर सरयू

रामलला प्राणप्रतिष्ठा केवल अयोध्या का ही नहीं हर गांव,हर घर का उत्सव:योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button