प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न
महराजगंज । निचलौल विकास खंड अंतर्गत ठूठीबारी कस्बा में संचालित प्राथमिक विद्यालय ठूठीबारी प्रथम में दिन शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक का बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में विद्यालय में नामांकित बच्चों के माता-पिता ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में शासन से प्राप्त सभी निर्देशों पर विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन गोपाल गुप्त ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने, उनकी साफ-सफाई,गाँव व मुहल्ले में घूम रहे बच्चों के नामांकन, संचारी रोग की रोकथाम के बारे में विस्तार से चर्चा किया।इसके साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों को सरकार द्वारा डीवीटी के माध्यम से उनके अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये भेजने के बारे में भी बताया गया एवं उस पैसे का सदुपयोग कर बच्चों के ड्रेस, बैग, स्वेटर, जूता-मोजा, कॉपी आदि पाठ्य सामग्री खरीद कर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील किया गया। इस दौरान अध्यापक विशंभर पाठक, ममता गुप्ता,सुनीता पांडे व अभिभावकों में मनीषा देवी, रिंकी देवी,गुड़िया देवी, सहिदुन निशा, मरियम, समशुदीन, मोहन, श्रीकेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।