Crime

वाहनों से डीजल चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

सभी अभियुक्त चंदौली जिले के, हाइवे और रिंग रोड पर देते थे अंजाम

सारनाथ,वाराणसी। रिंग रोड और हाइवे पर वाहनों से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोर को सारनाथ पुलिस ने दबोचा। अभियुक्तों की पहचान अजय चौबे निवासी पट्ठी सकलडीहा चन्दौली, कमलेश सोनकर निवासी डेढाÞवल थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली और भरत राजभर निवासी इटवा सकलडीहा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के तौर पर हुई। अभियुक्तों के पास से 10 खाली प्लास्टिक गैलेन, दो प्लास्टिक पाइप, चोरी का 10 लीटर डीजल भरा गैलेन और मैजिक वाहन बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि हम लोग हाइवे व रिंग रोड पर किनारे खड़ी ट्रकों से उनकी टंकी तोड़कर प्लास्टिक की पाईप के सहारे डीजल चुराकर प्लास्टिक के गैलन में भरकर अपनी टाटा मैजिक गाड़ी में रखकर बेचते हैं। यह काम बीते दो साल से करते आ रहे हैं। सैयदराजा से लेकर मिर्जामुराद तक रोड के किनारे खड़ी ट्रकों से डीजल व पेट्रोल निकालते थे। एक जून को सिंहपुर रिंगरोड के किनारे खड़े ट्रक से 30-32 लीटर डीजल चुराया था। जिसमें से 20-22 लीटर राह चलते एक व्यक्ति को बेच दिया। इससे जो पैसा मिला वह हम लोगों द्वारा खाने पीने में खर्च कर दिया गया। उसी चोरी किये गये डीजल में से यही लगभग 10 लीटर बचा है। पकड़े जाने से पहले हमसभी रिंग रोड के पास खड़ी ट्रक से डीजल चुराने की फिराक में थे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button