UP Live

नवनिर्वाचित चेयरमैन ने 138 छात्र छात्राओं को टैबलेट किया वितरित

शैक्षिक उन्नयन व नगर विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध- कमलेश मोहन

दुद्धी, सोनभद्र : भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी एवं उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 138 छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश के साथ साथ अब आप लोगों ने नगर पंचायत में भी भाजपा प्रत्याशी के रूप में हमें चुनकर ट्रिपल इंजन का सरकार बना दिया है। अब बारी सरकार की है, शैक्षिक उन्नयन व नगर विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए सरकार शिक्षार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान कर रही है, जिसका सदुपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं समेत अन्य शैक्षिक कार्यों में करके सुनहरे भविष्य का निर्माण करेंगे l

श्री मोहन ने कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नगर पंचायत का यह सेवक आपके लिए सदैव तत्पर रहेगा। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन श्री मोहन ने विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भाऊराव देवरस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।वहीं प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से सम्मान किया और उपस्थित अतिथियों आभार जताया।

इस मौके पर कालेज के प्रवक्ता डॉ.रामसेवक यादव, डॉ अजय कुमार, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ राकेश कनौजिया, मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ विवेकानंद, डॉ बृजेश यादव, सचिन विश्वकर्मा, अंकिता चंद्रा, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी , सभासद प्रेम नारायण सिंह,भाजपा नेता श्याम बिहारी सहित महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button