Varanasi

बाबा का आशीर्वाद लेकर नगर आयुक्त ने पदग्रहण किया

नगर आयुक्त शिपू गिरी ने कहा, स्मार्ट सिटी के कार्यों को और बेहतर बनायेंगे

वाराणसी। आईएएस अधिकारी शिपू गिरी ने परंपरा के अनुरूप बाबा काल भैरव, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन मंदिर में विधिविधान से पूजा कर वाराणसी के नए नगर आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। नवागत नगर आयुक्त शिपू गिरी ने कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था पर उनका जोर रहेगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को और बेहतर बनाने का काम करेंगे।

जनसहयोग से सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। नगर निगम की सेवाओं को जनमानस की आकांक्षाओं और सहयोग के बल पर जन-जन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। शहर से जुड़ी सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान करने के लिए समय सीमा निर्धारित की जाएगी। इससे पहले उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी कार्यालय का निरीक्षण किया। शिपू गिरी मूल रूप से बलिया निवासी हैं। इससे पहले प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त रहे। 22 साल की उम्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले शिपू गिरी श्रावस्ती में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और चंदौली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button