State

ABVP द्वारा मनाया गया विद्यार्थी परिषद का 72 वां स्थापना दिवस

बरहज, देवरिया । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरहज नगर द्वारा विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस पर नगर स्थित समृद्धि मैरेज हाल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप विभाग संगठन मंत्री राकेश मौर्या विभाग सह संयोजक अंकित द्विवेदी जिला संयोजक शिवम निषाद व नगर उपाध्यक्ष ऋतुराज कुशवाहा ने विद्यार्थी परिषद के बारे में जुड़े हुए नए कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्व का यही एक ऐसा छात्र संगठन है जो राष्ट्रव्यापी कार्य के लिए जाना जाता है यह संगठन स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने वाला छात्र संगठन है इस संगठन से किसी भी प्रकार की कोई राजनीतिक दल का कोई लेना देना नही होता ,वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला संयोजक शिवम निषाद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का एक ऐसा छात्र संगठन है जो अपना कोई भी कार्यक्रम रचनात्मक तरीके करता है और साल के 365 दिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम कराती रहती है, इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई छात्राओं व बहन कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क बनाना तथा वितरण करना ,फिर इस दौरान प्राथमिक पाठशाला का आयोजन करना जिसमें छोटे बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा जैसे तमाम सारे कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद करती चली आ रही है विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के शुभअवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम निषाद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा मात्र छात्र संगठन है जो महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलता आ रहा है उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल के दौरान बहुत से ऐसे लोग थे जिन्हें भोजन की समस्या तो कभी दवा की व्यवस्था इसके लिए भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आपातकाल सेवा के लिए नम्बर जारी किया गया था जिसका लोगो ने उपयोग भी किया और विद्यार्थी के कार्यकर्ता उस कार्य को अवसर के रूप में बदल कर उस कार्य पूरी निष्ठा व मेहनत से निभाने में कोई कसर नही छोड़ी इसलिए विद्यार्थी परिषद को लोग एक छात्र संगठन के साथ साथ सामाजिक संगठन भी कहते है जो वास्तव में है भी ,इस दौरान नगर मंत्री प्रीति चौहान,नगर सह मंत्री प्रियांश जायसवाल,अतुल तिवारी, SFD प्रमुख अमन गुप्ता, अमित मिश्रा,संजय चौरसिया,गणेश पांडेय,विशाल गुप्ता,प्रियंका गुप्ता, नम्रता मिश्रा,आँचल साहनी,मुस्कान गुप्ता,रिशु यादव,संध्या कुशवाहा,सोनाली सोनकर,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे !

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: