State
आतंकी हमले की साजिश नाकाम, श्रीनगर से जैश के 5 आतंकी गिरफ्तार
श्रीनगर, जनवरी (एएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पांचों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि ये आतंकी 26 जनवरी को घाटी में आतंकी हमले की वारदात रच रहे थे।
पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि श्रीनगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पांचों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके हजरतबल इलाके में दो ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना में शामिल होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस ने जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, वे एजाज अहमद, उमर हमीद शेख, इम्तियाज अहमद, साहिल फारुख और नसीर अहमद हैं।