Society

गोरखपुर और वाराणसी सहित 13 शहरों में बनेंगे 26 सिटी फारेस्ट

स्थानीय लोगों को मिलेगा नेचुरल पिकनिक स्पॉट का विकल्प.स्थानीय स्तर पर बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

गिरीश पांडेय

शहरों की हरियाली बढ़ाने के लिए योगी 02 में एक अभिनय पहल की गई है। इस पहल के तहत सरकार अगले छह महीने में 13 शहरों में 26 जगहों पर “सिटी फारेस्ट” विकसित कर हरियाली बढ़ाएगी। जिन शहरों के लिए इस बाबत चिन्हित किया गया है उनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शहर गोरखपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, हरदोई, हाथरस, इटावा, हरदोई, रायबरेली, मुरादाबाद और अमरोहा शामिल हैं।

इन वनों के विकसित होने पर पर्यटकों को नेचुरल पिकनिक स्पॉट का एक विकल्प मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार इको टूरिज्म के दायरे का भी विस्तार विस्तार होगा। स्थानीय स्तर पर रोजी-रोटी के अवसर मिलना इस अभिनव योजना का बोनस होगा।हर नगर वन के लिए केंद्र की ओर से निधारित 2 करोड़ की धनराशि में से 1.40 करोड़ रुपये की धनराशि राज्य सरकार को जारी कर दी गई है। जल्द ही यह धनराशि संबंधित जिलो को काम शुरू कराने के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। उम्मीद है कि विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून) पर इस बाबत पौधरोपण की शुरुआत भी हो जाएगी।

नगर वन में बनेंगे स्मृति वन, आरोग्य और नक्षत्र, वाटिका

ये वन क्षेत्र बाउंड्री या बाड़ से घिरे होंगे। इनमें स्मृति वन, आरोग्य वाटिका, नक्षत्र वाटिका और हरिशंकरी वाटिका बनाई जाएगी। जैव-विविधता के लिए इसमें सभी प्रकार की सजावटी, झाड़ियां, बेलदार, औषधीय पौधे, फूल और फलों के पौधे लगाए जाएंगे। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, साइकिल ट्रेक, पाथवेज, आपेन जिम, जागर्स पार्क, बेंच समेत जनसुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

मालूम हो कि पर्यावरण संरक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में से एक है। अपने पहले कार्यकाल से ही उनका जोर प्रदेश में हरियाली का रकबा बढ़ाने का रहा है। लोग इस अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें इसके लिए मुख्यमंत्री की पहल पर गंगा के किनारे गंगा वन, नक्षत्र वाटिका, गृह वाटिका, राम वनगमन मार्ग पर उस समय के पौधों का पौधरोपण, विरासत वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन, ब्रज क्षेत्र में द्वापर युग मे जितने तरह के वनों का जिक्र है उनको केंद्र में रखकर पौधरोपण, अपने पूर्वजों के नाम पर पौधरोपण जैसी योजनाएं शुरू की गयीं।

इनका नतीजा भी निकला। पिछले कार्यकाल में योगी सरकार ने वन महोत्सव के दौरान हर साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। नतीजतन कुल मिलाकर वन एवं अन्य विभगों और काश्तकारों ने मिलकर इस दौरान 101.4 करोड़ पौधे लगाए गए। योगी.02 में भी इन योजनाओं का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही सिटी और फ़ूड फारेस्ट जैसी कुछ योजनाएं भी शुरू की गयीं हैं।

शहर, चिन्हित जगहें और रकबा

क्रम संख्या जनपद स्थल स्थल क्षेत्रफल (हे0 में)

1 आगरा ककरेठा 50.00
2 फिरोजाबाद दतौजी 20.00
3 झांसी भगवन्तपुरा 10.00
4 कानपुर देहात अकबरपुर 5.00
5 औरैया अछलदा 5.00
6 औरैया विधूना 5.00
7 औरैया डिबियापुर 15.00
8 औरैया खानपुर 15.00
9 गोरखपुर गोरखपुर प्रथम 50.00
10 गोरखपुर गोरखपुर द्वितीय 50.00
11 हरदोई कैमूर वन ब्लाक 20.00
12 हाथरस सासुसत वन ब्लाक 50.00
13 कानपुर नगर अरमापुर स्टेट 10.00
14 कानपुर नगर अरमापुर स्टेट 2.00
15 इटावा फिशर वन 50.00
16 रायबरेली भदोखर इकशाना 50.00
17 रायबरेली मिरूई, लालगंज 50.00
18 रायबरेली राजापुर 50.00
19 रायबरेली गंगापुर कमवा 50.00
20 मुरादाबाद बसन्तपुर रामराईं 3.00
21 अमरोहा सिहाली 25.00
22 अमरोहा दौलतपुर 50.00
23 अमरोहा ईश्वरदेवा 25.00
24 अमरोहा जतिनगर 50.00
25 अमरोहा धनौरा 10.00
26 वाराणसी सारनाथ डियर पार्क 2.00

फूड फारेस्ट (food forests) स्थापना हेतु चिन्हित जनपद
क्रम संख्या जनपद
1 बिजनौर
2 अमरोहा
3 मुरादाबाद
4 सम्भल
5 रामपुर
6 बरेली

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: