
बलिया में सामूहिक विवाह मामले में 15 गिरफ्तार
बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में धांधली के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन सरकारी कर्मचारियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि मनियर क्षेत्र में गत 25 जनवरी को हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 568 लोगों के विवाह में धांधली के आरोप में पुलिस ने तीन सरकारी कर्मचारियों समेत 12 दलाल किस्म के लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें मुकदमे में नामजद आरोपी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मनियर सुनील यादव के अलावा जांच के दौरान प्रकाश में आए आरोपी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ब्लाक बांसडीह रेवती रविन्द्र गुप्ता, समेत 12 दलाल किस्म के लोगों के नाम शामिल हैं । सभी को आईपीसी की धारा 419,420,409,406,120बी के तहत गिरफ्तार किया गया है ।(वार्ता)
बलिया :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा करने वाला अधिकारी निलंबित