State

देवरिया जिले मे फिर बरपा कोरोना का कहर, 11 मरीज फिर मिले

देवरिया । कोरोना वायरस का कहर देवरिया मे अब गम्भीर रूप धारण कर रहा है । आज देवरिया जिले मे कोरोना के 11 पांजिटिव मरीज फिर मिले हैं। जिले मे बढती कोरोना पांजिटिव संख्या चिंता बढा रही है । अभी तक जिले मे 80 पांजिटिव केस थे, आज फिर 11 कोरोना पांजिटिव मरीज मिलने से यह संख्या 91 हो गयी है, जिसमे 25 मरीज ठीक हो चुके है, 66 मरीज संक्रमित है, 1 मरीज की मौत हो चुकी है। आज मिले 11 मरीजो मे सुग्रीव उम्र 49 ग्राम तिलौली पोस्ट कोठिलावा भाटपार रानी हरियाणा से गाड़ी बुक कर अपने बेटे के साथ आए हैं ।
महेंद्र यादव उम्र 46 वर्ष ग्राम प्रसाद जंगल बैतालपुर देवरिया के निवासी हैं यह मध्य प्रदेश से 20 मई को चलकर 24 मई को आए यह बस द्वारा झांसी तक और झांसी से ट्रेन द्वारा गोरखपुर तक पहुंचे फिर गोरखपुर से रुद्रपुर सतासी इंटर कॉलेज मे आए ।
अभिमन्यु उम्र 22 वर्ष ग्राम अहिल्यापुर जिला देवरिया के निवासी हैं ऐ मुंबई से 16 मई को बस द्वारा नासिक तक पहुंचे फिर वहां गाड़ी बुक कर कर देवरिया पहुंचे इनके साथ 6 लोग थे जिसमें सोनमती पहले ही पॉजिटिव थी । अनिल कुमार उम्र 18 वर्ष ग्राम प्राइस रामपुर कारखाना हैदराबाद से 15 मई को दुर्गेश अनिल सतीश तीनों लोगों के साथ ट्रक द्वारा झांसी तक पहुंचे और झांसी से बस द्वारा गोरखपुर पहुंचे और फिर वहां से ट्रक से गौरी बाजार तक पहुंचे । शंकर शर्मा उम्र 44 वर्ष ग्राम जैतपुरा भलुअनी के निवासी हैं यह मुंबई से 23 मई को ट्रेन से लखनऊ तक आए फिर लखनऊ से गोरखपुर बस द्वारा पहुंचे फिर गोरखपुर से पिकअप द्वारा गौरी बाजार खरोह तक पहुंचकर अपनी स्क्रीनिंग कराएं और वहां से फिर जैतपुरा अपने स्कूल पर पहुंचे । इनके साथ 10 से 12 लोग साथ में आए थे । धर्मेंद्र अकटईया देसई देवरिया जिला देवरिया का निवासी है । लव कुमार मिश्रा उम्र 25 वर्ष ग्राम बहोरवा मिश्र पड़री बाजार सलेमपुर के निवासी हैं ऐ पुणे से 25 मई को ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे और जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग कराये । शैलेश गौड़ उम्र 22 वर्ष ग्राम पिपराइच रामपुर कारखाना के निवासी हैं यह मुंबई से 13 मई को ट्रेन द्वारा जौनपुर तक पहुंचे और फिर वहां से बस द्वारा सुभाष चौक पर उतरें और अपने गांव गए जहां प्रधान द्वारा स्कूल में रखा गया फिर जांच कराया गया । अनुराधा रामचक रुद्रपुर की निवासी है । बहादुर गौड़ उम्र 45 वर्ष ग्राम पिपराइच रामपुर कारखाना के निवासी हैं यह कर्नाटक से 11 मई को ट्रेन द्वारा लखनऊ पहुंचे फिर लखनऊ से बस द्वारा देवरिया पहुंचे । हरेंद्र सोंहौला रामनगर तरकुलवा जिला देवरिया के निवासी हैं ।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button