Site icon CMGTIMES

सरयू किनारे तुर्तीपार घाट पर पंचतत्व में विलीन हुए टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल

सरयू किनारे तुर्तीपार घाट पर पंचतत्व में विलीन हुए टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल

फाईल फोटो

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर निवासी टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल की उनके आवास से ही रविवार की सुबह शव यात्रा निकली तो हजारों लोगों ने रोते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। नगर में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सभी अपने बेटे को असमय मौत पर दुखी थे। नगर के मुख्य मार्ग से पार्थिव शरीर निकला तो अंतिम दर्शन एवं शव यात्रा में शामिल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती गई। सरयू किनारे तुर्तीपार घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां हजारों की भीड़ के बीच टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल पंचतत्व में विलीन हो गए।

मुंबई सड़क हादसे के 30 घंटे बाद टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल का शव पहुंचा बिल्थरारोड

Exit mobile version