Site icon CMGTIMES

मुंबई सड़क हादसे के 30 घंटे बाद टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल का शव पहुंचा बिल्थरारोड

मुंबई सड़क हादसे के 30 घंटे बाद टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल का शव पहुंचा बिल्थरारोड, शव देख फटा परिजनों का कलेजा, जुटी हजारों की भीड़

मुंबई सड़क हादसे के 30 घंटे बाद टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल का शव पहुंचा बिल्थरारोड, शव देख फटा परिजनों का कलेजा, जुटी हजारों की भीड़

बलिया: टीवी सीरियल स्टार अमन जायसवाल की मुंबई में हुए सड़क हादसे के करीब 30 घंटे बाद शनिवार की शाम साढ़े 7 बजे के आसपास शव बेल्थरारोड पहुंचा। मुंबई से फ्लाइट द्वारा वाराणसी शव आने के बाद एक ताबूत में शव को एंबुलेंस से सड़क मार्ग द्वारा उनके पैतृक आवास बेल्थरा रोड के लोहा पट्टी पहुंचा। शव को देखते ही परिजनों का कलेजा फट पड़ा।दादा दिनेश जायसवाल, पिता आशीष जायसवाल एवं चाचा प्रशांत कुमार जायसवाल मंटू लगातार अपने सपूत अमन का नाम लेकर बार बार अचेत हो जा रहे थे। जिन्हें आसपास के लोगों एवं रिश्तेदारों ने ढांढस बंधाया।

टीवी स्टार अमन जायसवाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या लोगों की भीड़ जुट गई। उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह तुर्तीपार सरयू तट पर किए जाने की तैयारी है। शव पहुंचते ही हर कोई अमन की एक झलक पाने के लिए बेताब सा था। अमन जायसवाल कम समय में ही टीवी सीरियल का स्टार कलाकार था। वह टीवी सीरियल धरती पुत्र नंदिनी सीरियल में मुख्य किरदार में था। जिसके बाद उसने कई टीवी सीरियल में कार्य किया।

धरती पुत्र नंदिनी का स्टार कलाकार था अमन

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड जैसे छोटे कस्बे से निकलकर मुंबई के टीवी सीरियल में अपने बूते बड़ा मुकाम बनाने वाले अमन जायसवाल के मौत की खबर से टीवी कलाकारों में मातम छा गया है। धरती पुत्र नंदिनी सीरियल का स्टार अमन जायसवाल एक झटके में बुझ गया। वहीं परिजनों पर दुखो का पहाड़ गिर गया है और बेल्थरारोड नगर में मातम सा छा गया है। युवा कलाकार के मौत के गम में शनिवार को नगर की अधिकांश दुकानें लगभग बंद रही और अघोषित बंदी रहा। उनके आवास पर बड़े कारोबारी दादा दिनेश जायसवाल, पिता आशीष जायसवाल, चाचा एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल मंटू समेत महिलाओं और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। नगर के लगभग सभी कारोबारी और युवा इस हादसे से स्तब्ध हैं।

नगर के हार्डवेयर कारोबारी पुत्र और टीवी सीरियल कलाकार अमन जायसवाल की मुंबई के अंधेरी में शुक्रवार को बाइक से घर जाने के दौरान डंफर ट्रक के धक्के से मौत हो गई। अमन जायसवाल शूटिंग के बाद बाइक से ही घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन चारपहिया से घर जाने वाले अमन जायसवाल ने एक सह कलाकार को अपनी कार दे दी और उसकी बाइक से घर के लिए निकल गया और हादसे का शिकार हो गया। अमन अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था और टीवी पर्दे पर अपने बूते महज 4 साल में ही एक अच्छा मुकाम हासिल किया था। उसने चर्चित टीवी सीरियल धरती पुत्र नंदिनी के लीड कलाकार के लिए आकाश भारद्वाज के रूप में अपने किरदार को निभाया था। जिसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक मिला और उसके बाद एक के बाद एक कई टीवी सीरियल में प्रमुख भूमिका निभाई। वे टीवी सीरियल के शीर्ष की तरफ लगातार बढ़ रहे थे लेकिन अचानक एक हादसे से उनका अरमान बुझ गया और परिजनों के साथ ही बेल्थरारोड की शान अमन की मौत का सदमा सा लग गया।

घरौनी बनाने में ड्रोन दीदी का भी लें सहयोग: सीएम योगी आदित्यनाथ

Exit mobile version