Site icon CMGTIMES

आर्थिक विकास के मजबूत अनुमान से झूमा बाजार

शेयर बाजार

शेयर बाजार

मुंबई : आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी होने के अनुमान से निवेशकों का अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत होने से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक अर्थात 0.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर आठ कारोबारी दिवस बाद 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 77,500.57 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 258.90 अंक यानी 1.11 उछलकर 23,508.40 अंक हो गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.76 प्रतिशत मजबूत होकर 43,096.45 अंक और स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत चढ़कर 49,958.39 अक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 4047 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2719 में लिवाली जबकि 1203 में बिकवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 2919 कंपनियों मे कारोबार हुआ, जिनमें से 2130 हरे जबकि 711 लाल निशान पर रही वहीं 78 में टिकाव रहा।विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में तेजी के पीछे 01 फरवरी को संसद में पेश होने वाली बजट की उम्मीदें और आर्थिक सर्वेक्षण की सकारात्मकता मुख्य कारण हैं। निवेशक सरकार से व्यक्तिगत आयकर में कटौती, पूंजीगत व्यय में वृद्धि तथा रक्षा, रेलवे और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है।

साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 ने देश की वित्त वर्ष 2025-26 की जीडीपी वृद्धि 6.3 प्रतिशत से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया है, जिससे आर्थिक दृष्टिकोण को बल मिला है। वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति में गिरावट और केंद्रीय बैंकों की नरम मौद्रिक नीतियों से भी बाजार को समर्थन मिला है। हालांकि, भू-राजनीतिक जोखिम जैसे मध्य पूर्व में तनाव और रूस-यूक्रेन संघर्ष संभावित व्यवधान पैदा कर सकते हैं। यदि बजट में निवेशकों की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं तो बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है।इससे बीएसई के सभी 21 समूह उछल गए।

इस दौरान कैपिटल गुड्स 3.89, इंडस्ट्रियल्स 3.61, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.77, पावर 2.56, रियल्टी 2.24, तेल एवं गैस 2.13, यूटिलिटीज 2.05, कमोडिटीज 1.08, सीडी 1.83, ऊर्जा 1.92, एफएमसीजी 1.90, वित्तीय सेवाएं 0.77, हेल्थकेयर 0.44, आईटी 0.70, दूरसंचार 0.82, ऑटो 1.70, बैंकिंग 0.45, धातु 1.31,टेक 0.47, सर्विसेज 1.73 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.61 प्रतिशत चढ़ गए।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26, जर्मनी का डैक्स 0.15, जापान का निक्केई 0.15 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.15 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.06 प्रतिशत की गिरावट रही।शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंक की तेजी के साथ 76,888.89 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 76,833.87 अंक के निचले स्तर तक गिर गया।

वहीं, लिवाली शुरू होने से यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 77,605.96 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 76,759.81 अंक के मुकाबले 0.97 प्रतिशत उछलकर 77,500.57 अंक हो गया।इसी तरह निफ्टी भी 47 अंक की बढ़त के साथ 23,296.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,277.40 अंक के निचले जबकि 23,546.80 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,249.50 अंक की तुलना में 1.11 प्रतिशत की छलांग लगाकर 23,508.40 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों ने मुनाफा कमाया उनमें एलटी 4.31, नेस्ले इंडिया 4.25, इंडसइंड बैंक 3.66, टाइटन 3.59, टाटा मोटर्स 2.73, टाटा स्टील 2.67, मारुति 2.59, आईटीसी 2.51, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.48, पावरग्रिड 2.24, एशियन पेंट 2.23, अडानी पोर्ट्स 2.12, एसबीआई 1.43, इंफोसिस 1.09, रिलायंस 0.90, टेक महिंद्रा 0.81, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.72, जोमैटो 0.71, एचसीएल टेक 0.67, एचडीएफसी बैंक 0.42, एनटीपीसी 0.36, टीसीएस 0.16, एक्सिस बैंक 0.14, अल्ट्रासिमको 0.14 और कोटक बैंक 0.08 प्रतिशत शामिल रही।वहीं, आईटीसी होटल्स 2.98, भारती एयरटेल 0.76, बजाज फिनसर्व 0.43, बजाज फाइनेंस 0.17, आईसीआईसीआई बैंक 0.14 और सन फार्मा के शेयरों ने 0.12 प्रतिशत का नुकसान उठाया। (वार्ता)

पहला संसदीय सत्र है जिसके पहले कोई विदेशी चिन्गारी नहीं उठी: मोदी

जौनपुर में अज्ञात बदमाशों ने छात्र को मारी गोली, हालत गम्भीर

गाजीपुर में पिकअप वाहन पलटा,छह मरे 15 घायल

Exit mobile version