जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के चन्दवक क्षेत्र में शुक्रवार को श्री गणेश राय इंटर कॉलेज के गेट के पास अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी।पुलिस के अनुसार श्री गणेशराय इंटर कॉलेज के गेट पर 11वीं कक्षा के छात्र को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली छात्र के गले मे दाहिनी तरफ लगी है, गोली लगने के बाद छात्र की स्थिति गंभीर होने के उसे कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।(वार्ता)
पहला संसदीय सत्र है जिसके पहले कोई विदेशी चिन्गारी नहीं उठी: मोदी