Site icon CMGTIMES

बजट में वाराणसी पर रहा विशेष फोकस, रोपवे, मेट्रो एवं डेयरी के लिए बजट में विशेष प्रावधान

वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ का बजट पेश किया गया। राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पेश किये गया बजट जनाकांक्षाओं के अनुरूप है और यह बजट आत्मनिर्भर- उत्तर प्रदेश, सशक्त- उत्तर प्रदेश, समृद्ध-उत्तर प्रदेश के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट में प्रदेश के साथ ही वाराणसी पर भी विशेष फोकस रहा।उक्त बातें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस में बजट पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि इस बजट में वाराणसी रोपवे के लिए विशेष प्रावधान किया गया है।वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है। कहा कि वाराणसी व मेरठ जनपद में डेयरी परियोजनाओं हेतु 60 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में जो बजट पेश हुआ था वह 3.40 लाख करोड़ का था पिछले 6 वर्षो में दुगुने से अधिक की वृद्धि हुई है।

उन्होंने आजादी के अमृतकाल के प्रथम वर्ष में नए उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को संकल्पित, लोकहित एवं जनकल्याणकारी, उत्कृष्ट बजट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त किया। कहा कि योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ प्रदेशवासियों की उन्नति और प्रगति, गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं, उद्यमियों, व्यापारियों सहित समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह बजट उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यस्था बने, उसके लिए यह बजट नींव का पत्थर साबित होगा।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के अन्तर्गत 1050 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है। वृद्धावस्था /किसान पेंशन योजना हेतु 7248 करोड की व्यवस्था इस बजट में प्रस्तावित है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र, छात्राओं को‌ टेबलेट स्मार्टफोन देने हेतु 3600करोड रुपये की व्यवस्था इस बजट में प्रस्तावित है। कहा कि बजट में बुंदेलखंड, पूर्वांचल, ब्रज, पश्चिम सहित सभी क्षेत्रों के उन्नयन के लिये विशेष व्यवस्था की गई है।

वास्तव में यह बजट नये उत्तर प्रदेश के लिए विकासोन्मुखी बजट साबित होगा। हमने अपने लोककल्याण के लिए संकल्प पत्र में जनाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए जो संकल्प लिए उनकी पूर्ति के लिए हम लगातार आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि यह बजट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश तथा प्रदेशवासियों की आर्थिक संम्पन्नता के निश्चय को मजबूती प्रदान करने वाला है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है।पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय मंत्री डॉ सुदामा पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, जिला मंत्री शिवानंद राय एवं आशुतोष पाल उपस्थित रहे।

UP Budget:योगी सरकार के दूसरे बजट में 32 हजार 721 करोड़ की नई योजनाएं,बजट के प्रमुख अंश

Exit mobile version