Site icon CMGTIMES

संत और संन्यासियों ने माना जो व्यवस्थाएं इस बार महाकुम्भ के लिए हुईं, पहले कभी नहीं हुई

22 जनवरी तक प्रयागराज के 9 कॉलेजों में 9 विधाओं का दिया जा रहा प्रशिक्षण

महाकुम्भ नगर। तीर्थराज प्रयागराज में सनातन आस्था का महापर्व महाकुम्भ चल रहा है। महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने प्रयागराज आ रहे हैं। लोग सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा को पूरी पवित्रता के साथ संपन्न कर पा रहे हैं, उसके लिए पूरा क्रेडिट योगी सरकार और मेला प्रशासन को जाता है जिसने दिन रात मेहनत करके श्रद्धालुओं और संतों के लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है। अखाड़े से जुड़े संत और संन्यासियों का भी मानना है कि जो व्यवस्थाएं इस बार महाकुम्भ के लिए की गई हैं, न पहले कभी की गईं और न ही इनके विषय में सोचा गया। सभी ने एक सुर में इन व्यवस्थाओं और सुविधाओं के लिए योगी सरकार और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

महाकुम्भ की व्यवस्थाएं बहुत सुंदर हैं। योगी सरकार और मेला प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है। यहां तक कि अधिकारी बिना सोए काम कर रहे हैं। उनकी कोशिशों का ही नतीजा है कि करोड़ों भक्त पूरी दुनिया से यहां आ रहे हैं और महाकुम्भ का आनंद ले रहे हैं। यहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार चारों दिशाओं में व्यावप्त है। मुख्यमंत्री जी की व्यवस्था को साधुवाद है।

-स्वामी चरणाश्रीत गिरि महाराज, महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा और स्वर योग पीठाधीश्वर

जो व्यवस्थाएं सरकार ने यहां की हैं उसको लेकर लोग बहुत खुश हैं। यहां पर गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम हो रहा है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ स्वच्छता के जो कार्य हो रहे हैं वो सराहनीय हैं। इस पवित्र माहौल में लोगों के लिए पावन डुबकी और भी अलौकिक हो जाती है। योगी सरकार ने जो भव्य आयोजन का संकल्प लिया है उसके कारण लोगों को यहां आकर यह अवसर मिल रहा है, जिसके लिए सीएम योगी का बहुत बहुत आभार है।

-स्वामी आत्मवंदना गिरि महाराज, महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा

ये सीएम योगी की प्रशासन व्यवस्था का ही परिणाम है कि स्थिति को तत्काल नियंत्रित किया जा सका और उसके बाद भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु बिना किसी परेशानी और व्यवधान के संगम में स्नान कर पा रहे हैं। नागालैंड, जम्मू कश्मीर से लेकर केरल के अंतिम गांव से भी श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने आ रहे हैं। ये सीएम योगी और सनातन परंपरा को बदनाम करने का प्रयत्न है। महाकुम्भ में प्रशासन व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

-स्वामी अधोक्षजानंद जी महाराज, गोवर्धन पीठाधीश्वर

महाकुम्भ में अब तक 30 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा चुका है और श्रद्धालु सुगम और सुव्यवस्थित तरीके से संगम में स्नान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जानबूझ कर कुछ शरारती तत्व अफवाहें फैला रहें हैं, झूठे वीडियो बना रहे हैं, शीध्र ही उन पर कार्यवाही की जाएगी। श्रद्धालुओं को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है वो महाकुम्भ सुगम तरीके आये और संगम स्नान कर सकते हैं।

-महंत बालकनाथ योगी

मैंने 2013 और 2019 के महाकुम्भ और कुम्भ मेले भी देखे हैं लेकिन जैसी व्यवस्था इस महाकुम्भ की गई है वो भूतो न भविष्यति की उक्ति पर पूरी तरह खरी बैठती है। ये महाकुम्भ अद्भुत है अविश्वसनीय है, श्रद्धालु बिना किसी भय के महाकुम्भ में आये भगवान प्रयागराज की सब पर कृपा बनी हुई है। महाकुम्भ 2025, जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्त होने के लिए बहुत सुंदर अवसर है। प्रशासन व्यवस्था पूरी तरह से दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा में कार्यरत है।

-श्रीमहंत योगी रामनाथ जी महाराज

योगी जी की व्यवस्था ‘सुपर से भी ऊपर’, पुलिसवाले कर रहे पूरी मदद

महाकुम्भ नगर : प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में महाकुम्भ नगरी में सफाई, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का ऐसा प्रबंधन किया गया है कि श्रद्धालु न केवल प्रसन्न हैं, बल्कि सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने इस बार की व्यवस्था को ‘सुपर से भी ऊपर’ बताया है। साथ ही व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार की भी जमकर तारीफ की।

देश के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की तारीफ करते हुए बताया कि इस बार की व्यवस्थाएं पहले के मुकाबले कहीं अधिक सुदृढ़ और सुव्यवस्थित हैं। खासकर सुरक्षा बलों और पुलिस प्रशासन का रवैया श्रद्धालुओं के प्रति अत्यंत सहयोगात्मक है।

श्रद्धालुओं ने की व्यवस्थाओं की सराहना

इंदौर की श्रद्धालु नीलू ने कहा कि योगी जी की मेहनत यहां साफ झलक रही है। पूरी व्यवस्था बहुत शानदार है, जिससे हमें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। जयपुर की शकुंतला शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मोदी-योगी की जोड़ी ने बेहतरीन काम किया है। व्यवस्था सुपर से भी ऊपर है। स्नान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई। सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाएं काबिले-तारीफ हैं।

सुगम यातायात और स्वच्छता से श्रद्धालु संतुष्ट

जयपुर की ही अलका शर्मा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि 20-25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। यहां हर जगह सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जो हर संभव मदद कर रहे हैं। थोड़ी-थोड़ी दूर पर ई-रिक्शा की भी व्यवस्था है। वहीं, राजस्थान की कंचन ने कहा कि महाकुम्भ में सफाई, सुरक्षा और यातायात की जो व्यवस्था की गई है, वह वास्तव में उम्दा है। सरकार ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है।

पहले के मुकाबले काफी बेहतर व्यवस्था

राजस्थान के मुरारीलाल शर्मा, जो पहले भी कई बार कुम्भ मेलों में आ चुके हैं, ने बताया कि इस बार का महाकुम्भ पहले से कहीं अधिक सुव्यवस्थित है। उन्होंने कहा कि सफाई से लेकर कानून व्यवस्था तक, हर चीज में सुधार दिख रहा है। इतनी विशाल भीड़ के बावजूद हर काम सुचारू रूप से चल रहा है।

जयपुर की नमिता ने सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों का व्यवहार बहुत ही सहयोगी और दोस्ताना है। वे श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता कर रहे हैं।

योगी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक महाकुम्भ

लखीमपुर जिले की राधा ने उत्साहपूर्वक कहा कि हमारे योगी बाबा ने अद्भुत व्यवस्था की है। इतनी भीड़ के बावजूद सबकुछ व्यवस्थित ढंग से चल रहा है। ऐसा प्रबंधन पहले कभी नहीं देखा। पुलिसकर्मी भी श्रद्धालुओं को भाई-बहन की तरह सहयोग कर रहे हैं। जयपुर की माया शर्मा ने कहा कि इस बार की व्यवस्थाएं पहले के मुकाबले कई गुना बेहतर हैं। मोदी और योगी जी ने बहुत अच्छा काम किया है। हम सभी का पूरा समर्थन उन्हें है।

सरकार की व्यवस्था को श्रद्धालुओं का समर्थन

महाकुम्भ 2025 में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं इस बात का प्रमाण हैं कि योगी सरकार ने महाकुम्भ की तैयारियों को प्राथमिकता देते हुए हर आवश्यक पहलू पर विशेष ध्यान दिया है। यातायात, सुरक्षा, सफाई और स्नान घाटों की बेहतरीन व्यवस्था के चलते श्रद्धालु निश्चिंत होकर आस्था के इस महासंगम में शामिल हो रहे हैं।

20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को प्रयागराज रेलवे ने सुरक्षित पहुंचाया उनके गंतव्य स्टेशन

सीसीटीवी फुटेज और टोपोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच

महाकुम्भ:दुनिया में पहली बार उमड़ा इतना भारी जनसैलाब,श्रद्धालुओं के लिए उतरा समूचा यूपी

Exit mobile version