Site icon CMGTIMES

महाकुम्भ:दुनिया में पहली बार उमड़ा इतना भारी जनसैलाब,श्रद्धालुओं के लिए उतरा समूचा यूपी

महाकुम्भ:दुनिया में पहली बार उमड़ा इतना भारी जनसैलाब,श्रद्धालुओं के लिए उतरा समूचा यूपी

महाकुम्भ:दुनिया में पहली बार उमड़ा इतना भारी जनसैलाब,श्रद्धालुओं के लिए उतरा समूचा यूपी

महाकुम्भनगर : महाकुम्भनगर में उमड़ रहे आस्था के जनसमुद्र को संभालने और सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश के हर कोने से लोग तत्पर दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से हर धर्म, वर्ग और समुदाय के लोग श्रद्धालुओं की मदद के लिए आगे बढ़कर आ रहे हैं। प्रयागराज के साथ लखनऊ, अयोध्या, काशी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, मिर्जापुर तक के लोग श्रद्धालुओं के भोजन-पानी का इंतजाम कर रहे हैं। वहीं, डॉक्टर से लेकर शिक्षक तक लोगों की सेवा के लिए मैदान में उतर पड़े हैं। दुनिया में पहली बार इतना भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। इसीलिए देशभर के श्रद्धालुओं के लिए सीएम योगी के प्रयासों से प्रभावित होकर समूचे यूपी वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए मैदान में उतर पड़े हैं। उम्मीद से भी अधिक श्रद्धालुओं को देखते हुए इंग्लैंड के रोबोटिक सर्जन से लेकर प्रदेश के बड़े हार्ट स्पेशलिस्ट और वैस्कुलर सर्जन तक आगे बढ़कर सामने आ रहे हैं। यहां तक कि मेले में आने वाले लोगों के लिए स्कूलों और धार्मिक स्थलों के दरवाजे खोल दिए गए हैं।

सेवा के लिए खुला हर द्वार

स्कूलों और धार्मिक स्थलों के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। प्रयागराज में द पॉम एकेडमी के 65 लोगों की टीम रेलवे स्टेशन और आसपास के एरिया में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त पानी और भोजन का इंतजाम कर रही है। जिन लोगों को कहीं आने-जाने में असुविधा हो रही है, उनके लिए वैन से खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल के 12 कैमरे लोगों के ठहरने के लिए तैयार किए गए हैं। इसी तरह कई अन्य स्कूलों के कर्मचारियों को श्रद्धालुओं की मदद करते हुए सड़क पर देखा जा सकता है।

डॉक्टर और शिक्षक बने सेवक

यूपी सरकार के सहयोग के साथ इंग्लैंड के रोबोटिक सर्जन से लेकर स्थानीय अध्यापक तक श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं। लखनऊ के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की पूरी टीम श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य समस्याओं का ऑनलाइन समाधान कर रही है। वहां प्रदेश के जानेमाने वैस्कुलर सर्जन डॉ यशपाल सिंह श्रद्धालुओं का ऑनलाइन उपचार कर रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड से रोबोटिक सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी लखनऊ से प्रयागराज आकर लोगों का उपचार कर रहे हैं। इनके अलावा मेदांता हॉस्पिटल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह महाकुम्भनगर में आने वाले श्रद्धालुओं का लखनऊ और अयोध्या से ही ऑनलाइन उपचार कर दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

सड़कों पर उदाहरण बना इंसानियत का संगम

अयोध्या, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से प्रयागराज आने वाले मार्गों पर लोग पानी और खाने के पैकेट लेकर श्रद्धालुओं की मदद करते बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं। सीएम योगी से प्रभावित होकर यूपी की जनता ने इस महाकुम्भ में धर्म और इंसानियत का जो संगम दिखाया, वह देशभर के लिए एक मिसाल बन रहा है।

मुस्लिमों ने हर हर गंगे के उद्धघोष के बीच श्रद्धालुओं का स्वागत किया

प्रयागराज में प्रवेश करते ही आस्था, श्रद्धा, सामाजिक समरसता और सद्भाव का रूप दिखने को मिल रहा है। त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं का रेला महाकुम्भनगर पहुंच रहा है। इस दौरान सनातन श्रद्धालुओं के साथ मुस्लिमों ने भी पुष्प और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। पुराने शहर के चौक इलाके में जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने हर हर गंगे के उदघोष के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र और पुष्प देकर रवाना किया गया।

वाराणसी : कुंभ स्नान कर काशी आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कई संगठनों, समितियों और सेवा संस्थाओं द्वारा भंडारे चलाए जा रहे हैं। ये भंडारे श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन, जल और अन्य आवश्यक सुविधाएँ प्रदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में “खलिहर समाज काशी” की ओर से शुक्रवार को सोनारपुरा में प्रसिद्ध पल्लू की चाय की अड़ी के पास कुंभ से आ रहे आस्थावानों को भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से शुरू हुए भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया खलिहर समाज काशी के संरक्षक राजधर मिश्र एवं ज्योतिषाचार्य पंडित अनुपम शुक्ल ने कहा कि कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। प्रसाद वितरण आज सुबह से अपराह्न 4 बजे तक चला। भंडारा कार्यक्रम में भाजपा के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्र, रामकीरत सिंह, विनय राय,नील कांत गुप्त,पूर्व पार्षद डॉ राकेश जायसवाल,जैन शर्मा,अभिषेक पांडे महंत, राकेश तिवारी,अजय वर्मा,प्रताप दूबे ,रंजीत पाल,समेत तमाम लोग शामिल रहे।

महाकुम्भ आए ‘हैरी पॉटर’ बोले अब जाकर जाना आखिर क्यों है भारत इतना महान

पहला संसदीय सत्र है जिसके पहले कोई विदेशी चिन्गारी नहीं उठी: मोदी

Exit mobile version